होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

पाकिस्तान की डेडलाइन अब हुई समाप्त ! लाखों प्रवासियों को मुल्क से खदेड़ा

पाकिस्तान की डेडलाइन अब हुई समाप्त ! लाखों प्रवासियों को मुल्क से खदेड़ा

पाकिस्तान ने अक्टूबर तक अपने देश में रह रहे अफगानी नागरिकों को उनका मुल्क छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया था। अब वह समया सीमा समाप्त हो गई है। मौजूदा वक्त में पाक-अफगानिस्तान सीमा पर भारी भीड़ जमा है।

पाकिस्तान 1 नवंबर से लगभग 20 लाख अफगान नागरिकों सहित गैर-दस्तावेज अप्रवासियों को देश से बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू कर रहा है। इस्लामाबाद में बैठी इस्लामिक सरकार ने 3 अक्टूबर को घोषणा में कहा था कि सभी गैर-दस्तावेज अप्रवासी नवंबर तक देश छोड़कर चले जाएं, अन्यथा उनकी गिरफ्तारी या जबरन निकाला भी हो सकता है। 

इस्लामाबाद सरकार ने हालांकि प्रवासियों को आश्वस्त किया है कि निर्वासन की कार्रवाई व्यवस्थित ढंग से की जाएगी। यह चरणों में किया जाएगा और उन लोगों से शुरू होगा जिनका आपराधिक रिकॉर्ड हैं। लोगों के अफगानिस्तान लौटने से पहले ही उन पर कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों ने "होल्डिंग सेंटर" स्थापित कर लिए हैं। 

पाकिस्तान में लगभग 40 लाख अफगानी रहते हैं जिनमें से 17 लाख के पास कोई दस्तावेज नहीं है। अफगानियों के निकलने से आम पाकिस्तानी खुश नजर आ रहे हैं। 


संबंधित समाचार