Pakistan Mosque Blast: पाकिस्तान के एक मस्जिद में नमाज़ के दौरान आत्मघाती विस्फोट हुआ है. पेशावर के पुलिस लाइन्स इलाके में 30 जनवरी को मस्जिद में हुए धमाके से 17 लोगों की मौत हो गई है, इस धमाके से कई लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. 50 से अधिक लोग घायल हैं बल्कि मृतकों की संख्या में अभी और बढ़ोत्तरी हो सकती है.
विस्फोट में मस्जिद की छत गिर गई:
इस विस्फोट में मस्जिद की छत गिर गई है. रिपोर्ट के अनुसार हमलावर ने नमाज के दौरान खद को उड़ा लिया. जिससे 17 लोगों की जान गई है इसमें 2 पुलिस वाले भी शामिल हैं. और 90 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर है और गिरे मलबे में अभी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है यानि अभी मौत के संख्या में और बढ़ोत्तरी हो सकती है. फिलहाल पाकिस्तान आर्मी ने इलाके की घेराबंदी की है.
READ MORE: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर सरकार की तरफ से लगाई गई रोक पर सुप्रीम कोर्ट इस तारीख को करेगी सुनवाई
हमलावर ने नमाज के दौरान खद को उड़ाया:
पकिस्तान के पेशावर में मस्जिद में धमाके की आवाज 2 किमी दूर तक सुनी गई. सुरक्षा अधिकारीयों के अनुसार आत्मघाती हमलावर मस्जिद में नमाज के दौरान सबसे आगे की लाइन में मौजूद था और खुद को बम से उड़ा लिया. बता दें इससे पहले दिसंबर में ही पाकिस्तान में बड़ा हमला हुआ था. जिसमें पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी.
READ MORE:145 दिन से जारी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का हुआ हैप्पी एंडिंग, बर्फ से खेलते नजर आये प्रियंका और राहुल गांधी
लेटेस्ट न्यूज़ विडियो देखें: