जापान। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (Minister Jay Shakar) टोक्यो (Tokyo) में ओआरएफ (ORF) द्वारा रायसीना राउंडटेबल सम्मेलन (Program) में शामिल हुए। इस सम्मेलन को संबोधित करते जापान और भारत (India) में बदलाव की गति की बात अंर्तराष्ट्रीय मंच पर रखी।
भारत में बनाये जा रहे हवाई अड्डों की बात करते हुए मोदी सरकार की सराहना की। टोक्यो में ओआरएफ द्वारा रायसीना राउंडटेबल सम्मेलन में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि जापान आज भारत में बदलाव की गति की सराहना करे। जय शंकर ने कहा कि यह वो देश है जो आज हर रोज 28 किलोमीटर के हाईवे बना रहा है, जो हर साल 8 नए हवाई अड्डे बना रहा है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन हमें और अधिक प्रभावी और विश्वसनीय साझेदार बनाता है।