रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड के तीसरे फ्लोर में वर्किंग स्पेस और इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी 'OYO' के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की होटल उद्योग में 500 करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया। उन्होंने यह भी बताया कि इस निवेश से राज्य में 10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
अलग-अलग सोच वाले उद्यमी एक साथ करेंगे काम: सीएम
कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री साय ने रायपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में चुने जाने पर नगरीय प्रशासन विभाग के सभी अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि राजधानी में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार एक मजबूत स्टार्टअप और सपोर्ट सिस्टम विकसित कर रही है, जिसके तहत एक इन्नोवेशन सेंटर तैयार किया गया है। इस सेंटर में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जहां विभिन्न विचारों वाले उद्यमी एक साथ मिलकर काम करेंगे। यहां विचारों का आदान-प्रदान होगा और नवाचार का एक सकारात्मक माहौल बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के पास अनगिनत विचार हैं, जिन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है।