Oscar Awards: ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह 2023 चल रहा है। जिसमें भारत को दो पुरस्कार मिले हैं, इस बार भारत की ओर से तीन फिल्मों में अपनी दावेदारी पेश की थी. जिसमें भारत को अपना दूसरा ऑस्कर अवार्ड मिल गया है। यह अवार्ड फिल्म RRR के सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इसके साथ और भी मूवीज जैसे ‘ब्लैक पैंथर’ से ‘लिफ्ट मी अप’, ‘एव्रीथिंग एव्रीवेयर ऑल एट वन्स से दिज इज ए लाइफ ‘टॉप गन मेवरिक’ से ‘होल्ड माए हैंड’, और टेल इट लाइक वुमन’ से सॉन्ग ‘अप्लॉज’ को भी नॉमिनेट किया गया था।
READ MORE: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत कल से , अडानी समूह से जुड़े मुद्दे पर विपक्षी घेरेगी सरकार
इन सभी मूवीज को कड़ी टक्कर देखर भारत की डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR के सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ ने बाजी मारी है, और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में ऑस्कर अपने नाम किया है। इस अवार्ड को प्राप्त कर एक बार फिर देश को प्राउड फील कराया है।