होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

नवरात्रि के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला में न्योता भोज का आयोजन

नवरात्रि के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला में न्योता भोज का आयोजन

गुनापुर: प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के तहत तिथि भोजन को छत्तीसगढ़ सरकार ने न्योता भोजन के नाम से योजना लागू की गई हैं। इसके तहत शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर संकुल केन्द्र ढोलगी विकास खण्ड लोरमी जिला मुंगेली में शाला परिवार गुनापुर की ओर से नवरात्रि के पावन पर्व पर न्योता भोज - सह कन्या भोज का आयोजन किया गया । 

श्रृंगार समाग्री पाकर सभी बच्चे हुए खुश :

जिसमें खीर, पूड़ी,भजिया, छोले, आलू सब्जी, सेव फल और श्रृंगार समान प्रदान किया गया। प्रधान पाठक रघुनाथ राठौर ने कहा कन्याएं साक्षात देवी स्वरूपा होती है ,ये हमेशा पूजनीय और सम्मानिय होती है। इस अवसर पर सहायक शिक्षक रूपेश राजपूत, रसोईया कुमारी बाई साहू,सरोजनी बैगा,आशा,सफाई कर्मी कोमल यादव  उपस्थित थे। न्योता भोजन और श्रृंगार समाग्री पाकर सभी बच्चे खुश हुए।


संबंधित समाचार