होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

opposition to dam construction : नीमच‎ जल संसाधन विभाग द्वारा बांध निर्माण का विरोध कर रहे आदिवासी, घर-जमीन छीन जाने का है डर

opposition to dam construction : नीमच‎ जल संसाधन विभाग द्वारा बांध निर्माण का विरोध कर रहे आदिवासी, घर-जमीन छीन जाने का है डर

opposition to dam construction :  मध्य प्रदेश के नीमच जल संसाधन विभाग ने सिंगोली रतनगढ़ की पहाड़ियों में बाँध का निर्माण करवा रहा है। जिसका बाणदा गांव के आदिवासियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। और कल ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पहुंचकर निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है। जल संसाधन विभाग 52 करोड़ की लागत से बाँध निर्माण करवा रहा है।

READ MORE : तीन दिवसीय प्रवास पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती, हजारों की तादाद में भक्तों की लगी भीड़

जिसका बाणदा गांव के आदिवासियों और आस-पास के इलाके के गाँव के लोगों की तरफ से शुरुवात से ही विरोध किया जा रहा है। सभी ग्रामीण मंगलवार को कार्य स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य को बंद करवा दिए है और ठेकेदार के सुपरवाइजर के गले पर तलवार रख कर धमकाया गया है। और इतना ही नहीं जब जल संसाधन विभाग के एसडीओ कार्य निरिक्षण पर पहुंचे तो उनकी गाडी का शीशा भी ग्रामीणों ने तोड़ दिया है और आर-पार की लड़ाई की चेतावनी दी है।

READ MORE : मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, पेड न्यूज मामले में होना है फैसला

जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने निर्माण कार्य रोककर रतनगढ़ थाने पर मामले की शिकायत की है। दो महीने पहले ठेकेदार की मदद से यह कार्य शुरू किया गया था। बाँध निर्माण के चलते आस-पास के गाँव डूब सकते है जिससे ग्रामीणों को उनके घर और जमीं चीन जाने का भय है। जिसके चलते लोग शुरुवात से ही इस कार्य का विरोध करते आ रहे हैं। और इसी बंध निर्माण के खिलाफ आदिवासियों ने  सिंगोली आदिवासी महासभा करके प्रशासन से बांध निर्माण बंद करने की मांग की थी।

watch latest news video: 

 


संबंधित समाचार