होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Opposition to ballistic helmets : रक्षा मंत्रालय ने सिख सैनिकों के लिए बैलिस्टिक हेलमेट खरीदने के दिए निर्देश, गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने जारी किया विरोध

Opposition to ballistic helmets : रक्षा मंत्रालय ने सिख सैनिकों के लिए बैलिस्टिक हेलमेट खरीदने के दिए निर्देश, गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने जारी किया विरोध

Opposition to ballistic helmets : 9 जनवरी को देश के रक्षा मंत्रालय ने सिख सैनिकों के लिए इमरजेंसी सामान के तौर पर 12,730 ‘बैलिस्टिक हेलमेटखरीदने का ऑर्डर दिया है।

READ MORE : वडोदरा के एमएस यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने अदा किया नमाज, विडियो वायरल होने के बाद बनी विवाद की स्थिति

सरकार के इस फैसले के बाद सिखों के सबसे बड़े संगठन में से एक सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति यानी SGPC ने इसका कड़ा विरोध किया है। रक्षा मंत्रालय ने 12,730 ‘बैलिस्टिक हेलमेटखरीदने का ऑर्डर दिया है। ये स्पेशल हेलमेट एमकेयू कंपनी ने सिख सैनिकों के लिए बनाया है। रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय फास्ट ट्रैक मोड में सिख सैनिकों के लिए 12,730 ‘बैलिस्टिक हेलमेटखरीदने की योजना बना रहा है।

READ MORE : इंसानियत को शर्मसार कर रही गैंगरेप की घटनाएँ, मथुरा में 9 साल की मासूम के साथ दरिंदो ने किया सामूहिक दुष्कर्म

मंत्रालय ने सिखों के लिए विशेष डिजाइन के इस हेलमेट के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है। इनमें 8911 लार्ज साइज और 3819 एक्स्ट्रा लार्ज साइज के हेलमेट हैं। ये खबर सामने आते ही सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति यानी SGPC सरकार के इस फैसले के विरोध में खड़ा हो गया है। इस हेलमेट को बनाने वाली कंपनी एमकेयू का कहना है कि हेलमेट सिखों के धार्मिक मान्यता को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसे सिख सैनिक अपने पगड़ी के ऊपर आसानी से पहन सकते हैं।इससे पहले सिख सैनिकों के पहनने के लिए अब तक कोई भी कंफर्टेबल हेलमेट नहीं था। इसे पहनकर जवान जंग भी लड़ सकते हैं। यह एंटी फंगल, एंटी एलर्जिक और बुलेट प्रूफ है। इसके अलावा वीर में मल्टी एक्सेसरी कनेक्टर सिस्टम यानी MACS लगा है। इससे इमरजेंसी में जवान की लोकेशन आसानी से ट्रेस हो जाएगी ।

READ  MORE : बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल पहुंची वृन्दावन, राधा रमण मंदिर में भगवान के किए दर्शन

ये हेलमेट हेड-माउंटेड सेंसर, कैमरा, टॉर्च, कम्युनिकेशन डिवाइस और नाइट विजन डिवाइस से लैस है। सिखों के सबसे पवित्र स्थल अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने हेलमेट के फैसले को 'सिख पहचान पर हमला' करार दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार और सेना से इस फैसले को तुरंत वापस लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पगड़ी को हेलमेट से बदलने की कोशिश 'सिख पहचान को दबाने की कोशिश' के रूप में देखा जाएगा।

latest news video यहाँ देखें: 

 


संबंधित समाचार