होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
जॉब अलर्ट

 

OPPO ANDROID: ओप्पो कंपनी ने इस फोन के सस्ते किए दाम ,जानिए ख़ासियत

OPPO ANDROID: ओप्पो कंपनी ने इस फोन के सस्ते किए दाम ,जानिए ख़ासियत

नई दिल्ली। ओप्पो कंपनी ने पिछले साल अपनी कंपनी का एक और नया माडल फोन लांच किया था। ओप्पो ने ए59 फोन का माडल लांच किया था,जिनके दाम अब घटते  नजर आ रहे है। ओप्पो के इस फोन में कई तरह की खूबी भी है। इस फोन में 5000 एमएएच बैटरी के साथ सपोर्ट है। यह फोन एंड्रॉइड 13 फोन की तरह ही काम करता है। इसमें मीडियाटेक प्रोसेसर भी काम करता है।
 
ओप्पो कंपनी ने अपने इस फोन के लांच होने के लगभग एक साल बाद 1000 हजार रूपये कीमत की कटौती की है। यह का एंड्रॉइड फोन में वाटर रेजिस्टेंट डिजाइन में पेश किया गया है। इस फोन में रियर कैमरा 13 एमपी मेन 2 एमपी सेकेड़री  काफी ही ज्यादा अच्छा है। 

फोन की कीमत 

ओप्पो कंपनी के यह फोन 4 जीबी ,6 जीबी के साथ आता है। जिसमें 2 रैम  भी उपलब्ध है। कंपनी ने इनहीं 4 जीबी के वेरियंट में 1000 हजार रूपये की कटौती की है और 6 जीबी वेरियंट के में 500 रूपये की कटौती की है। अब ग्राहक 4 जीबी के फोन को 13,999 रूपये खरीद सकेगें और 6 जीबी फोन को 15,499 रुपये में खरीदेंगे। यह फोन दो कलर में अभी मौजूद, सिल्क और स्टेयरी ब्लैक कलर ऑप्शन मिल रहा है।
 


संबंधित समाचार