होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

Operation Shaista Arrest: पुलिस को मिली शाइस्ता की लोकेशन, STF की 5 टीमें कर रही गली-गली तलाश

Operation Shaista Arrest: पुलिस को मिली शाइस्ता की लोकेशन, STF की 5 टीमें कर रही गली-गली तलाश

Operation Shaista Arrest:  अतीक अहमद की मौत के बाद से यूपी पुलिस और STF की टीमें उसकी पति शाइस्ता परवीन की तलाश में जुटी हुई है, शाइस्ता बार- बार पुलिस को चकमा देकर बार- बार भाग जा रही है. यूपी पुलिस ने शाइस्ता की खबर देने वाले पर 50 हजार रूपये का इनाम रखा है. सूत्रों के मुताबिक शाइस्ता प्रयागराज और कौशांबी में ही छिपी हो सकती है. इसी सिलसिले में STF की 5 टीमें गली  ऑपरेशन चला रही है. शाइस्ता के छिपने में गद्दी मुस्लिम समाज के लोग मदद कर रहे हैं.  

एक और खुलासा कसी महिला से अतीक ने किया था मुलाकात:
शाइस्ता की तलाश के बीच माफिया अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस ने एक और खुलासा किया है. सूत्रों के मुताबिक उमेश पाल  हत्याकांड से ठीक पहले एक महिला अतीक से जेल में मुलाकात करने आई थी और वह पहले भी अतीक से मिला करती थी इस महिला के तलाश में अब पुलिस जुटी हुई है. महिला प्रयागराज के करेली इलाके की रहने वाली है. इस महिला ने अतीक से न सिर्फ साबरमती जेल बल्कि देवरिया, बरेली और प्रयागराज की जेलों में भी मुलाकात की थी. 


महिला से किया करते थे लंबी बातचीत:
सूत्रों के मुताबिक महिला और उसके परिवार पर अतीक की तमाम मेहरबानियां रही हैं. अतीक जेल में रहते हुए इस महिला से अक्सर लंबी बातचीत किया करता था. उमेश पाल हत्याकांड से पहले भी यह महिला टिक से मिलने साबरमति जेल पहुंची थी. 


READ  MORE : राज्य में मिले कोरोना के 397 नए संक्रमित व्यक्ति, 3 की मौत...

Watch Latest News Video: 

https://youtube.com/live/K-LMqE1a7Rg

 


संबंधित समाचार