होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Operation Kaveri: 231 भारतीयों को सूडान से लेकर दिल्ली पहुंचा विमान, अबतक 2100 व्यक्ति निकले सुरक्षित

Operation Kaveri: 231 भारतीयों को सूडान से लेकर दिल्ली पहुंचा विमान, अबतक 2100 व्यक्ति निकले सुरक्षित

Operation Kaveri:  सूडान (Sudan) में चल रहे सेना और अर्धसैनिक के बीच युद्ध के बीच वहां फंसे भारतीयों को भारत सरकार (Government of India) स्वदेश वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन कावेरी' (Operation Kaveri') चला रही है. इस ऑपरेशन के चलते भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक और विमान 231 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली (New Delhi) पहुंचा. इसके साथ सूडान से स्वदेश आने वालों की संख्या 1600 हो गई है. भारतीयों को भारतीय वाहक इंडिगो (Indigo) से लाया गया इस बात की जानकारी विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन (V Muraleedharan) ने ट्वीट कर के दी. उन्होंने लिखा है कि "231 भारतीयों को लेकर विमान नई दिल्ली पहुंच गया है". 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत अब तक 2,100 भारतीय जेद्दा (Jeddah) पहुंच चुके हैं. 

READ  MORE : जिया खान सुसाइड केस से 10 साल बाद बरी होते ही बोले सूरज पंचोली- 'जीत हमेशा सच्चाई की होती है!'

2,100 भारतीय पहुंच चुके हैं भारत: 
27 और 28 अप्रैल की रात को भारतीय वायुसेना ने एक साहसी कारनामा कर दिखाया. ऑपरेशन कावेरी के तहत वायुसेना ने C-130J विमान ने एक छोटी हवाई पट्टी में अंधेरे में विमान को लैंड कराते हुए 121 भारतीयों को बचाया.  इसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल थी. इससे पहले 27 अप्रैल गुरुवार को रात में सातवां विमान IAF C-130J, 135 भारतीयों को लेकर जेद्दाह एयरपोर्ट पर पहुंचा.

READ  MORE : वृष राशि के जातकों का स्वभाव रहेगा चिड़चिड़ा तो वहीं सिंह राशि वालों के वाणी में रहेगी मधुरता, पढ़िए 12 सितारों का राशिफल

Watch Latest News Video: 

https://youtu.be/oDA0DV-XFH4

 


संबंधित समाचार