होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

PDS केंद्रों के भवन के मुद्दे पर खाद्यमंत्री बोले - 'दुकान बदलने के संबंध में जानकारी देंगे तो परीक्षण कराएंगे', लखमा ने कहा- 'अगर कार्रवाई करेंगे तो जानकारी देंगे'

PDS केंद्रों के भवन के मुद्दे पर खाद्यमंत्री बोले - 'दुकान बदलने के संबंध में जानकारी देंगे तो परीक्षण कराएंगे', लखमा ने कहा- 'अगर कार्रवाई करेंगे तो जानकारी देंगे'

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवा और अंतिम दिन है सदन में प्रश्नकाल कि कार्यवाही के दौरान सुकमा में PDS केंद्र के भवनों का मामला गूंजा. विधायक कवासी लखमा ने PDS केंद्रों के भवन का मुद्दा उठाया.  

खाद्यमंत्री दयालदास बघेल ने दी जानकारी :

कवासी लखमा के उठाए सवालों का खाद्यमंत्री दयालदास बघेल ने जानकारी दी, उन्होंने बताया कि सुकमा में 48, छिंदगढ़ में 73, कोंटा में 70 PDS दुकानें संचालित हैं. जिले में संचालित 191 दुकानों में से 175 के पास स्वयं के गोदाम हैं, 16 उचित मूल्य की दुकानें भवन विहीन हैं.


16 भवन विहीन दुकानों के संबंध में कवासी लखमा ने पूछा सवाल :

कवासी लखमा ने कहा- सवाल लगने के बाद दुकानों को अलग जगह बदला गया है.  कई दुकानों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है, आमापल्ली, जगरगुंडा के दुकानों को बदल दिया गया है. क्या नक्सलियों को चावल देने के लिए दुकान बदले गए हैं.  

मंत्री ने कहा- दुकान बदलने के संबंध में जानकारी देंगे तो परीक्षण कराएंगे, जिसपर  कवासी लखमा ने कहा- अगर कार्रवाई करेंगे तो जानकारी देंगे.


संबंधित समाचार