होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

इधर सुनील सोनी का मौलवी को चुम्बन लेते वीडियो हुआ वायरल तो उधर बीजेपी ने क्यों कर दी कांग्रेस प्रत्याशी को अयोग्य घोषित करने की मांग... 

इधर सुनील सोनी का मौलवी को चुम्बन लेते वीडियो हुआ वायरल तो उधर बीजेपी ने क्यों कर दी कांग्रेस प्रत्याशी को अयोग्य घोषित करने की मांग... 

रायपुर। रायपुर दक्षिण में उपचुनाव का बिगुल बजने के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी घमासान भी देखने को मिल रहा है। रोज दोनों दलों के तरफ से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। इसी के बीच बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी का सोशल मिडिया में तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सुनील सोनी किसी मौलवी को गले लगाते और चुंबन करते दिख रहें हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी और सुनील सोनी की चुटकी लेते हुए कहा कि ''कांग्रेस ने बीजेपी को चुम्मा लेने पर मजबूर कर दिया। चुनाव आने तक बीजेपी और क्या क्या करेगी ? रायपुर दक्षिण की जनता सब समझ चुकी है। ''  

अजय चंद्राकर ने की थाने में शिकायत 
इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी भी हमलावर हो गई है। बीजेपी ने कांग्रेस पर बदनाम करने और आईटी सेल द्वारा छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने सिविल लाइन थाने में थाना प्रभारी की इसकी लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।  इसके साथ ही चंद्राकर ने कहा कि “हम न्याय के लिए यहाँ आए हैं। हम चाहते हैं कि प्रशासन इस मामले में तुरंत कार्रवाई करे और जो लोग इस तरह की नकारात्मक प्रचार कर रहे हैं, उन्हें सजा दी जाए।”  उन्होंने चुनाव आयोग में भी इसकी शिकायत की है।

आकाश शर्मा को अयोग्य घोषित करने की मांग
बीजेपी प्रत्याशी के यह वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने अपना एक और कदम बढ़ाते हुए चुनाव आयोग से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को अयोग्य घोषित करने की मांग की है। बीजेपी ने दावा किया है कि कांग्रेस प्रत्याशी का बालोद जिले के अर्जुन्दा से वोटर आईडी में नाम है और रायपुर दक्षिण जहां से चुनाव लड़ रहे हैं वहां पर भी वोटर आईडी लिस्ट में उनका नाम है। इसके साथ ही बीजेपी ने अयोग्य घोषित करने की मांग कर दी है। बहरहाल अब देखना यह होगा कि दक्षिण के इस दंगल में किसका मंगल होता है। 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by inh24x7 news (@inhnews24x7)


संबंधित समाचार