होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

OIL FROM RUSSIA: अमेरिकी पत्रकार बेकी एंडरसन के दावे पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का करारा जवाब

OIL FROM RUSSIA: अमेरिकी पत्रकार बेकी एंडरसन के दावे पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का करारा जवाब

OIL FROM RUSSIA: एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी पत्रकार  बेकी एंडरसन ने दावा किया कि भारत रियायती कीमत पर तेल खरीद रही है. उन्होंने रूस से तेल खरीदना जारी रखने पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से सवाल किया। उनके सवालों पर केंद्रीय मंत्री Hardeep Puri ने करारा जवाब दिया है, उन्होंने कहा कि PM MODI सरकार किसी दबाव में नहीं है उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी होती रहे. 

यह भी पढ़ें: PSC प्री एग्जाम 2019 और 2021 के रिजल्ट को HIGHCOURT में दी गई चुनौती
उन्होंने क्लियर करते हुए कहा कि  "जितना तेल यूरोप सिर्फ एक दिन में खरीदता है, उसकी तुलना में हम रूस से तेल की एक चौथाई खरीदारी भी नहीं कर रहे। बीते महीने में भारत ने  इराक से सबसे ज्यादा तेल खरीदारी की है ना कि रूस से।'उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि पीएम मोदी की सरकार किसी दबाव में नहीं है। 
यह भी पढ़ें: भारत जुगाड़ू देश : पिता ने ताना मारा तो घर में ही 5 रूपए प्रति 150 किलोमीटर चलने वाली बाइक बना डाली पढ़े पूरी खबर...


संबंधित समाचार