औबेदुल्लागंज। गौहरगंज तहसील अंतर्गत ग्राम धामधुसर, साजड़ी, सर्रआ, अगरिया, जठानपुर, छोटी झिरी, आलमपुर सहित अन्य क्षेत्रों में आबकारी विभाग ने दबिश देकर अवैध शराब बनाने और विक्रय करने वाले 18 लोगों पर प्रकरण दर्ज किए और 11 लोगो को मौके पर गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान 198 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब, 98 पाव प्लेन मदिरा, 14 बोतल बियर, 63 पाव अंग्रेजी शराब जब्त की गई। साथ ही लगभग 2200 किग्रा महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया, जिसका मूल्य 330458 रुपए बताया गया है। कार्रवाई के दौरान औबेदुल्लागंज आबकारी उपनिरीक्षक गौरव भद्रसेन, रविन्द्र अहिरवार, राजेश विश्वकर्मा, मुकेश श्रीवास्तव आदि शामिल रहे। सहायक आयुक्त आबकारी वंदना पांडेय ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
रोजाना मुख्य चौराहे पर लग रहा लंबा जाम, लोग परेशान
नगर में रोजाना शाम को मुख्य चौराहे पर जाम लग रहा है, जिससे लोगों को घंटों परेशान होना पड़ता है। शुक्रवार को भी लंबा जाम लग गया, जिसमें यात्री बस, बाइक वाले खड़े घंटों परेशान होते रहे। चौराहे से लेकर पंजीयन कार्यालय गौहरगंज रोड तक और मुख्य चौराहे से बरखेड़ा रोड तक जाम लगा रहा। खास बात यह रही किया यहां कोई भी ट्रैफिक पुलिस नहीं थी, जो ट्रैफिक क्लीयर करा सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस हाईवे पर डंपरों से अवैध वसूली करती है, यहां ट्रैफिक व्यवस्था पर ध्यान नहीं देती। मुख्य चौराहे पर ठेले, कारें एवं बाइक भी बे तरतीब खड़े होने से से जाम के हालात बनते हैं। चौराहे पर खड़ी करके कार मलिक घूमते हैं और जाम लगता रहता है नगर में ना तो ट्रैफिक पुलिस है और ना ही पुलिस दिखती है जाम लगने का मुख्य कारण अतिक्रमण और सड़क पर वाहन खड़े करके बाजार खरीदी को चले जाते हैं। जिम्मेदार पुलिस नगर परिषद ध्यान नहीं देते।