भोपाल। कैंसर के इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की सिकाई जल्द एडवांस तकनीक से लैस डुअल एनेर्जी लीनेक मशीन से होगी। इसके लिए शासन स्तर पर टेंडर भी जारी कर दिया या है। जिसके तहत कैंसर रोगियों की सिकाई के लिए लगभग 30 करोड़ की लागत से नया सेटअप तैयार किया जा रहा है।
बतादें कि कैंसर के इलाज के दौरान मरीजों को कई दुषप्रभाव का सामना करना पड़ता है। नई तकनीक से उन्हें इससे राहत मिलेगी। हमीदिया अस्पताल के रेडियोथैरेपी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. हामिद गौरी के अनुसार डुअल एनेर्जी लीनेक मशीन से मरीजों को रेडिएशन से होने वाले साइड-इफेक्ट कम झेलने होंगे। यह मशीन सीधे कैंसरग्रस्त सेल्स को टारगेट करती है। जिसके कारण सामान्य सेल्स पर रेडिएशन का बुरा असर कम पड़ता है।
डॉ. हामिद गौरी ने बताया कि डुअल एनेर्जी लीनेक मशीन में एक समय में दो रेडिएशन निकलते हैं। यह कैंसर मरीजों की सिकाई की आधुनिक सुविधा है। इसकी सहायता से सीधे कैंसर ग्रस्त कोशिकाओं पर रेडिएशन डाला जाता है, जिससे स्वस्थ कोशिकाओं को खतरा नहीं होता है।
वर्तमान में उपयोग होने वाली कोबाल्ट मशीन से इसमें तीन गुना ज्यादा रेडिएशन निकलता है, जिससे इलाज में तेजी आती है। इससे निकलने वाला रेडिएशन ज्यादा सटीक होता है। जिससे शरीर के स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान नहीं होता।