होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

भाजपा विधायकों को अब देनी होगी हर सोमवार मंगलवार को भोपाल में हाजिरी

भाजपा विधायकों को अब देनी होगी हर सोमवार मंगलवार को भोपाल में हाजिरी

मोहन सरकार : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने अपने भाजपा विधायकों को एक फरमान जारी किया है। सीएम मोहन यादव ने भाजपा विधायकों को ​निर्देश दिए है कि वे अब हर सोमवार और मंगलवार को भोपाल में रहेंगे और विकास कार्यो को लेकर सीएम और मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। सीएम मोहन का कहना है कि इस मेल मुलाकात से विकास कार्यो का रोडमैप तैयार होगा। विधायकों को अपने क्षेत्र में होने वाले और जारी विकास कार्यो की रिर्पोट भी देनी होगी। वही मंत्रियों को कहा गया है कि उनसे मिलने आने वाले विधायकों को खास तवज्जों दी जाए। 

सीएम मोहन के निर्देश के बाद अब प्रदेश के सभी भाजपा विधायक सोमवार और मंगलवार को राजधानी भोपाल में रहेंगे, बाकी दिन वे अपने क्षेत्र में रहेंगें। दरअसल, सोमवार और मंगलवार को मोहन सरकार के कैबिनेट की बैठक होती है। ऐसे में भोपाल में सभी मंत्री मौजूद होते है। इसलिए विधायकों को सोमवार और मंगलवार को भोपाल में रहने को कहा गया है। 

अधिकारियों को भी आदेश जारी

मंत्रियों और विधायकों के अलावा सीएम मोहन ने सभी विभागों के अधिकारियों और मंत्रालय में अधिकारियों को विशेष तौर पर सोमवार और मंगलवार को उपस्थित रहने और विधायकों की बात सुनने को कहा है। बताया जा रहा है कि सीएम मोहन ने यह व्यवस्था मौखिक लागू की है। 

भोपाल रूकने लगे विधायक 

बताया जा रहा है कि सीएम मोहन के इस निर्देश के बाद से भाजपा के कई विधायक भोपाल में रूकने लगे है। एक भाजपा विधायक ने सीएम की इस नई व्यवस्था की पुष्टि की है। इस व्यवस्था को पिछले माह हुई विधायकों की बैठक के बाद लागू किया गया है। बैठक में विधायकों ने मंत्रियों से नहीं होने वाली मुलाकात और तवज्जो नहीं मिलने के मसले को लेकर मामला उठाया था। जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने इस नई व्यवस्था को मौखिक रूप से लागू कर दिया था। 


संबंधित समाचार