भोपाल। मप्र समेत तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार नाराज जनता के वोट नहीं मिलने, वचन पत्र के 973 वादे पूरे न करने की वजह से हुई है। यह कहना है मप्र राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय संयोजक एमके सक्सेना का उनका कहना है कांग्रेस की इस करारी हार की वास्तविक वजह के कई कारण हैं यदि सिंधिया को पीसीसी चीफ बना दिया होता, वचनपत्र-2018 के 973 वादों के आदेश जारी कर दिए होते तो स्थिति अलग होती।
दिग्विजय से की उमंग सिंगार ने मुलाकात
लंबे समय से विवाद और बयानों के बाद उमंग सिंगार ने दिग्विजय सिंह से माफी मांग ली है। माफी मांगने के बाद दिग्विजय सिंह से उमंग सिंगार ने मुलाकात की। माफी मांगने के साथ दिग्विजय सिंह को गुलदस्ता भी उमंग ने भेंट किया है।