Nitin Gadkari's promises: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार 16 दिसम्बर को फिक्की के 95वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के अंत से पहले भारत का बुनियादी ढांचा अमेरिका के बराबर होगा. और आपसे वादा करते हैं कि साल 2024 के खत्म होने से पहले हमारा सड़क ढांचा अमेरिका के मानक के बराबर हो जाएगा।
READ MORE:तेलंगाना के एक घर में रात को अचानक लगी आग, जिन्दा जले परिवार के सारे सदस्य
रसद की लागत को 16% से घटाकर 9% करेंगे: गडकरी
वार्षिक सम्मेलन के दौरान परिवहनमंत्री ने कहा कि रसद की लागत एक बड़ी समस्या है. जो अभी वर्तमान में 16% है जिसे मैं 2024 के अंत तक घटाकर सिंगल डिजिट में 9 प्रतिशत तक करेंगे यह मेरा आपसे वादा है. उन्होंने आगे कहा कि निर्माण उद्योग न केवल पर्यावरण प्रदूषण में बड़ा योगदान देता है. बल्कि दुनिया के 40 प्रतिशत से भी ज्यादा सामानों और संसाधनों की खपत करता है।
READ MORE: फिल्म अवतार 'THE WAY OF WATER' का सफल रहा इन्तजार, काफी पसंद की जा रही जेम्स कैमरून की ये मूवी
latest news Videos यहां देखें: