Nirav Modi company's jewelery auction: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के कंपनी " फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल" के हीरे, सोने और प्लेटिनम के आभूषणों की बिक्री 25 मार्च को ई-नीलामी के जरिये होगी. इस बिक्री को नोटिस शांतनु टी. रे द्वारा जारी किया गया है. इस नीलामी में नीलाम की जा रही वस्तुओं का आरक्षित मूल्य नीलामी की तिथि यानि 25 मार्च को घोषित किया जायेगा.
इन वस्तुओं की होगी नीलामी:
इस नीलामी के सूची में तैयार आभूषण, लूज डायमंड और कलर स्टोन सोना, प्लेटिनम ,अधूरे रूप से तैयार आभूषण, और चांदी शामिल हैं. वस्तुओं के मूल्य का निर्धारण करने के लिए जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को नियुक्त किया है.
READ MORE: CBI, NIA, IT और ED ने एकसाथ देशभर में की ताबड़तोड़ छापेमारी
Watch Latest News Video: