ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से आत्महत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब घरवालों ने शव को फंदे से लटका देखा तो तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, नवविवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस पूरी घटना का जिम्मेदार ठहराया है।
2 साल पहले हुई थी शादी
दरअसल, यह पूरा मामला मुरैना जिले का है जहां 2 साल पहले ग्वालियर के कंपू तिलक नगर सिंधी कॉलोनी की रहने वाली उत्सव शर्मा की शादी 2 साल पहले मुरैना में पदस्थ पुलिस आरक्षक अरुण शर्मा से हुई थी। उत्सव 12 जनवरी को संक्रांति के लिए ग्वालियर आई थी। 16 जनवरी को अरुण उसे अपने साथ मुरैना के संजय नगर कॉलोनी स्थित अपने निवास पर ले गया था। जहां महिला ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
शादी के बाद बढ़ने लगी मांगे
इधर, बेटी की मौत को लेकर परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल वाले एकसार दहेज़ की मांग करते थे। शादी के वक़्त भी ससुराल वालों ने दहेज की मांग की थी। जिसे पूरा भी किया गया था। लेकिन शादी के बाद उसकी मांग बढ़ गई और आए दिन कुछ न कुछ मांग करता था। जिस कारण दोनों में विवाद हुआ करता था। इतना ही नहीं परिजनों ने 16 जनवरी की रात भी अरुण शर्मा पर उत्सव की मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद केस डायरी मुरैना पहुंचा दिया। मामले में आगे की जांच जारी है।