New Parliament Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को दिल्ली में स्थित नए संसद भवन का उद्घाटन किया है. इस अवसर पर नए संसद भवन की विशेषताओं पर चर्चा हो रही है. इसमें लोकसभा और राज्यसभा के कालीनों की चर्चा भी है, जो लोकसभा और राज्यसभा के फर्श की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार किए गए हैं. बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के लगभग 900 कारीगरों ने 10 लाख घंटे तक कालीन तैयार करने में योगदान दिया है.
लोकसभा और राज्यसभा के कालीनों में राष्ट्रीय पक्षी मोर और राष्ट्रीय पुष्प कमल के उत्कृष्ट रूप दिखाए गए हैं. इन कालीनों को तैयार करने वाली 'ओबीटी कार्पेट' नामक भारतीय कंपनी ने बताया कि बुनकरों ने लोकसभा और राज्यसभा के लिए 150 से अधिक कालीन तैयार किए हैं और फिर इन कालीनों को 35,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैले दोनों सदनों की वास्तुकला के अनुरूप अर्ध-वृत्ताकार आकार में सिलाई की गई है.
कालीन तैयार करने के लिए 17,500 वर्ग फुट क्षेत्र इस्तमाल हुआ:
ओबीटी कार्पेट' के अध्यक्ष रुद्र चटर्जी ने बताया कि सदन कक्षों के लिए कालीन तैयार करने के लिए उन्हें 17,500 वर्ग फुट क्षेत्र का इस्तेमाल करना पड़ा. यह डिजाइन टीम के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण कार्य था, क्योंकि उन्हें कालीन को विभिन्न टुकड़ों में सावधानी से तैयार करना था और सुनिश्चित करना था कि बुनकरों की कौशल से तैयार की गई कालीन को जोड़ने के बाद भी इसकी सुरक्षा और दुर्धर्षता बनी रहे, और यह सुनिश्चित किया गया कि कालीन, भले ही बहुत से लोगों की आवाजाही के बीच रहें, खराब न हो.
नए संसद भवन को बनाने के लिए 10 लाख घंटे तक मेहनत लगी:
नए संसद भवन के ऊपरी और निचले सदनों के कालीन तैयार करने के लिए उत्तर प्रदेश के भदोही और मिर्जापुर जिलों के बुनकरों ने 10 लाख घंटे तक मेहनत की. इस काम के लिए 'ओबीटी कार्पेट' के अध्यक्ष रुद्र चटर्जी ने बताया कि प्रति वर्ग इंच पर 120 गांठें बुनी गईं, जिससे कुल मिलाकर 60 करोड़ से ज्यादा गांठें बनीं. इस काम को पूरा करने में सात महीने का समय लगा, जिसमें 2020 में काम शुरू हुआ और 2022 में इसे बिछाने का काम पूरा हुआ. राज्यसभा के लिए कोकम लाल रंग का और लोकसभा के लिए हरे रंग का इस्तेमाल किया गया है, जो मोर और कमल के पंखों से प्रेरित हैं.