New Mayor of Delhi: लंबे समय के इंतजार और काफी मशक्कत के बाद दिल्ली को नई मेयर मिल गई है. आम आदमी पार्टी के तरफ से खड़ी उम्मीदवार शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर होंगी. उन्हें 241 पार्षदों ने मतदान किया था. जिसमें शैली को 241 में से 149 वोट मिले हैं.
तीन बार टल चुका था चुनाव:
बता दें दिल्ली मेयर पद का चुनाव डेट 3 बार से टलता जा रहा था तीनों बार कोशिश की गई थी लेकिन भारी हंगामे के कारण नहीं हो पाया अब फ़ाइनली 22 फरवरी को हुए बैठक में मेयोर चुन लिया गया. शैली ओबेरॉय के खिलाफ रेखा गुप्ता लड़ रही थी दोनों के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिला.
Watch Latest News Video: