NEW DELHI : दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का कल हेड मसाज कराते हुए विडियो वायरल हुआ था जिसमे मंत्री मंत्री सत्येन्द्र जैन फूट, हेड, और बॉडी मसाज करते हुए नजर आरे हैं। कुछ समय पहले ED ने भी इस बात की शिकायत कोर्ट में की थी जिसके बाद यह विडियो भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था
READ MORE : GUJARAT ELECTION पर असम के CM बोले अगर MODI नहीं जीते तो देश के हर शहर में आफताब होगा
जिसके बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन विवादों में घिर गए हैं ऐसे में दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने सत्येन्द्र जैन का बिच बचाव किया है। और उनके पक्ष में बात रखते हुए कहा है की जैन बीमार हैं और डॉक्टरों की सलाह पर फीजियोथेरैपी ले रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि तिहाड़ के वीडियो लीक कैसे हुए और भाजपा के पास कैसे पहुंचे। इधर, पूरे मामले पर तिहाड़ जेल के पूर्व PRO सुनील गुप्ता ने कहा- वीडियो में साफ दिख रहा है कि साथी कैदी मसाज कर रहे थे, मसाज और फीजियोथेरैपी में अंतर है। गुप्ता ने बताया कि अस्पताल के फीजियोथेरैपी वार्ड में फीजियोथेरैपी दी जाती है। जेल के नियमों के तहत सेल के अंदर मसाज की अनुमति नहीं है। हर जेल में एक फीजियोथेरैपी सेंटर होता है, जहां फीजियोथेरैपिस्ट या ट्रेंड एक्सपर्ट मसाज करता है।
विडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने आप पार्टी पर हमला बोला हैं और कहा है आम आदमी पार्टी को स्पा-मसाज पार्टी कहा। वहीं, दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा जैन की बीमारी का मजाक बना रही है। यह शर्मनाक है। बता दें कि ED भी आरोप लगा चुकी है कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को VVIP ट्रीटमेंट मिल रहा है। भाजपा नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ तिहाड़ जेल में गैरकानूनी गतिविधि का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
READ MORE : बंद हुआ बद्रीनाथ धाम का कपाट, इस वर्ष 17 लाख 60 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने किया दर्शन