New dangerous variant of Corona: देश में कोरोनावायरस से बढ़ते हुए आतंक के चलते अमेरिका में कोरोना का फिर एक नया वेरिएंट सामने आया है और खतरे की बात यह है कि यह वेरिएंट भारत में भी पाया गया है. इस वेरिएंट का नाम है XBB.1.5 एक्सपर्ट ने इस वेरिएंट को पिछले सारे वेरिएंट की तुलना में 120 गुना ज्यादा खतरनाक बताया है.
भारत के इस राज्य में मिला इस वेरिएंट का नया केस:
पिछले सारे वेरिएंट से 120 गुना ज्यादा खतरनाक वेरिएंट XBB. 1.5 का एक मामला भारत में ही मिला है. गुजरात एक मामला सामने आए हैं.
READ MORE: मनाली-लेह मार्ग बंद, पूरे हिमाचल में बर्फ की सफेद चादर
चीनी मूल के अमेरिकी हेल्थ एक्सपर्ट एरिक फेगल डिंग ने कहा यह पिछले BQ.1 वेरिएंट से 24 गुना ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाता है. डिंग ने कहा XBB. 1.5 कोरोना का एक सुपर वेरिएंट है. इसके चलते लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की दर लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि एक साइंटिस्ट ने न्यूयॉर्क में फैल रहे इस वेरियन के मॉडल की स्टडी की है जिससे पता चला कि यह वेरिएंट पिछले तमाम वेरिएंट के मुकाबले तेजी से इंसान के इम्यून सिस्टम को चकमा देने में माहिर है.
आइये जानते हैं स्टडी में सामने आई इस नए वेरिएंट की तीन मुख्य बातें:
1. XBB.1.5 कोरोना का 'सुपर वेरिएंट' है. BQ.1JITNE लोगों को 26 दिन में संक्रमित कर रहा था नया वेरिएंट XBB.1.5 उतने लोगों को 17 दिन के भीतर संक्रमित कर रहा है.
2. XBB.1.5 की रेप्रोडक्शन वैल्यू BQ.1 से ज्यादा है. इससे यह पता चलता है कि कोरोना से इन्फेक्टेड एक व्यक्ति से कितने लोग संक्रमित हो रहें हैं या हो सकते हैं.
3. XBB.1.5 क्रिसमस से पहले BQ.1 KE मुकाबले 108% कि रफ़्तार से फ़ैल रहा था. क्रिसमस के बाद यह रफ्तार बढ़कर 120% हो गई है.