NESAL CORONA VACCINE : कोरोना महामारी के संक्रमण के खतरे को देखते हुए जहां पूरा देश सावधान हो चूका है वही आज देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की मीटिंग बुलाई है।
READ MORE : मध्य प्रदेश में कडाके की ठण्ड में मनेगा क्रिसमस और नया साल, मौसम वैज्ञानिक ने दी जानकारी
इसी दौरान जानकारी मिल रही है कि भारत सरकार ने नेजल कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। कोवैक्सिन बनाने वाली हैदराबाद की भारत बायोटेक कम्पनी ने इसका निर्माण किया है। इस वैक्सीन को नाक से ली जानी है नेजल कोरोना वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लगाया जा सकेगा। सबसे पहले इसे प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए लोगों को पैसे देने होंगे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इसे आज से ही कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल कर लिया गया है।
भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन का नाम iNCOVACC रखा गया है। पहले इसे BBV154 कहा गया था। इसे नाक के जरिए शरीर में पहुंचाया जाएगा। इसकी खास बात यह है कि शरीर में जाते ही यह कोरोना के इन्फेक्शन और ट्रांसमिशन दोनों को ब्लॉक करती है। इस वैक्सीन में इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती। साथ ही हेल्थकेयर वर्कर्स को भी खास ट्रेनिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी।
latest news Videos यहां देखें: