होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एम्स अस्पताल के पास, बीच सड़क गिरा पीपल का विशालकाय प्राचीन पेड़

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एम्स अस्पताल के पास, बीच सड़क गिरा पीपल का विशालकाय प्राचीन पेड़

रायपुर : राजधानी रायपुर स्थित एम्स अस्पताल के पास सड़क के बीच प्राचीन पीपल का पेड़ धराशायी हो गया रात भर की बारिश के चलते सुबह मॉर्निंग वाक पर जाने वालों लोगों की  भीड़ नही थी वरना ऐसे में कोई भी हादसा हो सकता था  सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम तत्काल जगह पर पहुंची और पेड़ को काटकर हटाया गया। जिससे यातायात व्यवस्था बनी रहें नगर निगम को दो बुलडोजर की मदद से पेड़ को काटकर हटाया गया, राजधानी और पूरे प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण कई पुराने पेड़ कमजोर होकर टूट रहे हैं। सुबह करीब 6 बजे ये प्राचीन पेड़ भी धराशायी हो गया। इसकी वजह से रायपुर और दुर्ग के बीच जाम लग गया है। कई गाड़ियां जाम में घंटों फंसी रही। इस घटना के समय कोई मौजूद नहीं था।

बता दें की दो दिन पहले ही जन्माष्टमी के अवसर पर यहां भारी संख्या में लोग बैठ कर भजन कीर्तन कर रहे थे, उस वक़्त किसी को भी अंदाजा नहीं था की पीपल का ये पेड़ अन्दर से पूरी तरह से खोखला हो चूका है और कभी भी गिर सकता है, इस मामले में  प्रशासन को संज्ञान लेने की जरूरत है की आबादी के बीच ऐसे कितने पेड़ हैं जो अन्दर से खोखले हो चुके हैं, और जिनके गिरने का खतरा है, ऐसे पेड़ों को चिन्हित कर, वहां चेतावनी बोर्ड लगाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है.


 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by INH 24X7 (@inhnews24x7)


संबंधित समाचार