NAVRATRI: नवरात्री का आज नौवां दिन है आज माँ का नवां रूप सिद्धिदात्री की पूजा आराधना की जाती है.यह माता का पूर्ण और अंतिम रूप होता है सिद्धिदात्री मां की उपासना पूर्ण कर लेने के बाद भक्तों और साधकों की लौकिक, पारलौकिक सभी प्रकार की कामनाओं की पूर्ति हो जाती है। सिद्धिदात्री मां के कृपापात्र भक्त के भीतर कोई ऐसी कामना शेष बचती ही नहीं है, जिसे वह पूर्ण करना चाहे।
आज के दिन अगर पुरे विधि विधान और मन से माता की उपासना की जाए तो सिद्धि की प्राप्ति होती इसलिए माता का नाम सिद्धिदात्री है.