होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Nasir Faraj passed away:  ‘दिल क्यों ये मेरा शोर करे...’ के गीतकार नासिर फराज का हुआ निधन

Nasir Faraj passed away:  ‘दिल क्यों ये मेरा शोर करे...’ के गीतकार नासिर फराज का हुआ निधन

Nasir Faraj passed away:  साल 2023 फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लूग के लिए अच्छा है तो कुछ लोगो के लिए बुरा क्योकि जब से नए साल की शुरुआत हुई है तब से फ़िल्मी दुनिया से कोई न कोई इस दुनिया को अलविदा कह रहे हैं. इसी रुख में सुप्रसिद्ध गीतकार नासिर फराज दुनिया को अलविदा कह गए. इन्होने बॉलीवुड के कई फेमस गानों को लिखा है ये हृदरोग से पीड़ित थे। नासिर के दोस्त और सिंगर मुज्तबा अजीज नाजा ने उनके निधन की पुष्टि की है।

READ MORE: पहाड़ से निकल रही आग, जिसे ना बर्फ बुझा पाई और और न ही घनघोर बारिश, 'लैंड ऑफ फायर' का वीडियो हुआ वायरल

मुज्तबा अजीज नाजा ने दी सुचना: 
अजीज नाजा ने गीतकार नासिर फराज के निधन के बारे में बताते हुए कहा कि नासिर फराज दिल संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। सात साल पहले उनकी सर्जरी भी हुई थी। रविवार शाम उन्हें दिल का दौरा उठा और शाम 6 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर फराज की कुछ तस्वीरें शेयर कर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘आज नासिर फराज साहब हमारे बीच नहीं रहे। मेरी जिंदगी में नासिर साहब उन शख्सियात में से थे। ये हमारी आखिरी तस्वीर है उनके साथ। उनकी आत्मा को शांति मिले।’

READ MORE: ANAND MAHINDRA ने शेयर किया चलता-फिरता घर का विडियो, आप भी देखें...

गीतकार नासिर फराज के कुछ फेमस गाने:
गीतकार नासिर फराज एक सुप्रसिद्ध गीतकार थे उन्होंने ऐसे बहुत से गाने लिखे हैं जो काफी पॉपुलर हुए जिस्न्में से ‘दिल क्यों मेरा शोर करे’,  ‘जिंदगी दो पल की’, बाजीराव मस्तानी, और काबिल जैसी फिल्मों के लिए भी गीत लिखे थे।

READ MORE: जोशीमठ मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से किया साफ इंकार,कहा ओवरलैप की जरूरत नहीं

latest news video यहाँ देखें: 

 


संबंधित समाचार