होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Indian Railway : यात्रीगण कृपया ध्यान दें... दो घंटा पहले चलेगी ये ट्रेन

Indian Railway : यात्रीगण कृपया ध्यान दें... दो घंटा पहले चलेगी ये ट्रेन

Indian Railway : दिवाली के त्योहार के बाद अब भाई दूज का त्योहार 3 नवंबर को मनाया जाएगा। भाई दूज से पहले भारतीय रेलवे ने एक जानकारी साझा की हैं, जिसे जानना बेहद जरूरी है। एनसीआरटीसी ने भाई दूज पर निर्णय लिया है कि नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat train) की सेवाएं नियमित समय से पहले चलाई जाएगी। यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताक यात्रियों को आने और जाने में असुविधा नही हो। 

जानकारी के अनुसार दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat train) रविवार की सुबह 8 बजे चलती है, लेकिन अब इस ट्रेन को दो घंटा पहले यानी सुबह 6 बजे रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे और रविवार को सुबह 8 बजे संचालित की जाती है। 

महिलाओं को मिलेगी सीट 

भारतीय रेलवे ने त्योहार के मौके पर महिलाओं का खास ध्यान रखा है। नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat train) में महिलाओं के लिए एक कोच लगाया गया है। जिसमें महिलाओं को सीट मिलने में आसानी होगी। यह कोच मेरठ से चलते समय दूसरा कोच होगा। वही दिल्ली की दिशा में अंतिम कोच होगा। इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर ट्रेनों के फेरे बढ़ाए भी जा सकते हैं।

रेलवे ने चलाई 168 स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01009 लोकमान्य तिलक दानापुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 01481 पुणे दानापुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 01143 लोकमान्य तिलक दानापुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 01415 पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 01079 मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस 
गाड़ी संख्या 01205 पुणे दानापुर एक्सप्रेस 
गाड़ी संख्या 02832 भुवनेश्वर धनबाद एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 08439 पुरी पटना एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 08536 विशाखापट्टनम भुवनेश्वर एक्सप्रेस 
गाड़ी संख्या 02398 आनंद विहार गया एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 02394 नई दिल्ली पटना एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 03326 कोयंबतूर धनबाद एक्सप्रेस 
गाड़ी संख्या 05220 आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 
गाड़ी संख्या 05284 आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 
गाड़ी संख्या 03248 बेंगलुरु दानापुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 03131 सियालदह गोरखपुर एक्सप्रेस 
गाड़ी संख्या 03187 सियालदह जयनगर एक्सप्रेस 
गाड़ी संख्या 03107 सियालदह लखनऊ एक्सप्रेस 
गाड़ी संख्या 01930 पुरी ग्वालियर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 02418 दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस 
गाड़ी संख्या 05050 अमृतसर छपरा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 05054 बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 05326 लोकमान्य तिलक गोरखपुर एक्सप्रेस 
गाड़ी संख्या 05733 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 05932 डिब्रूगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस 
गाड़ी संख्या 05740 न्यू जलपाईगुड़ी पटना एक्सप्रेस 
गाड़ी संख्या 04080 दिल्ली बनारस एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 04032 आनंद विहार सहरसा एक्सप्रेस 
गाड़ी संख्या 04044 आनंद विहार गोरखपुर एक्सप्रेस 
गाड़ी संख्या 04070 नई दिल्ली राजगीर एक्सप्रेस 
गाड़ी संख्या 02248 नई दिल्ली पटना एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 04054 नई दिल्ली बरौनी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 04680 श्री वैष्णो देवी धाम कटरा कामाख्या एक्सप्रेस 
गाड़ी संख्या 04034 दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस 
गाड़ी संख्या 07647 सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस 
गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस 
गाड़ी संख्या 07003 सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस 
गाड़ी संख्या 08105 रांची जयनगर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 06055 कोयंबतूर बरौनी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति दानापुर एक्सप्रेस 
गाड़ी संख्या 09063 वापी दानापुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 09189 एमएमसी कटिहार एक्सप्रेस 
गाड़ी संख्या 09421 एसबीआईबी सीतामढ़ी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 09461 अहमदाबाद दानापुर एक्सप्रेस

आपको बता दें ​कि यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे हमेशा से त्योहारों के समय स्पेशल ट्रनों का इंतजाम करता आया है। इस बार भी रेलवे ने हजारों स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है। रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है। ट्रेन छूटने से पहले ट्रेनों में यात्रियों को बैठने के लिए लाइने लगवाई जा रही है। ट्रेनों में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। 


संबंधित समाचार