RAISEN NEWS: हिंदू मुस्लिम भाईचारे की अनोखी मिसाल ! मुस्लिम व्यक्ति ने मंदिर समिति को किए 7 लाख 51 हजार रूपए दान

RAISEN NEWS: हिंदू मुस्लिम भाईचारे की अनोखी मिसाल ! मुस्लिम व्यक्ति ने मंदिर समिति को किए 7 लाख 51 हजार रूपए दान

रायसेन : अक्सर अपने लोगों को हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में है भाई भाई कहते सुना होगा। ऐसे ही एकता की मिसाल पेश करने वाला एक अनोखा मामला रायसेन से सामने आया है। जहां एक मुस्लिम दंपति ने मंदिर समिति को मंदिर के निर्माण के लिए दिया 7 लाख 51हजार दान किए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। 

मंदिर के निर्माण के लिए 7 लाख 51हजार किए दान

दरअसल, रायसेन जिले के बेगमगंज में हाजरा बी और उनके पति अजीज खां मंसूरी की जमीन है। जहां पर एक खूबसूरत सा मंदिर बना हुआ है। ऐसे में उक्त जमीन बहुउद्देशीय प्रोजेक्ट में आने  की वजह से सरकार ने मुस्लिम दंपति को मुआवजा भी दिया था। लेकिन उन्होंने पैसे खुद न रखकर मंदिर समिति को दान कर दी। 7 लाख 51 हजार की राशि को मंदिर निर्माण में खर्च किया जाएगा। 

शिलालेख पर लिखा जाएगा सुनहरे आक्षरों में नाम 

वहीं,  अजीज खान और उनकी पत्नी की इस पहल का प्रशासनिक अफसरों ने स्वागत किया। साथ ही मंदिर कमेटी ने भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एसडीएम सौरभ मिश्रा को यकीन दिलाया की दूसरी जगह जहां मंदिर निर्माण होगा शिलालेख पर अजीज खां का नाम भी सुनहरे आक्षरों में लिखा जाएगा। साथ ही  शपथ पत्र भी दिया जाएगा।  


संबंधित समाचार