होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Multai News : चाय - नाश्ता बेचने वाले युवक को थाने की खिड़की से लटकाकर पीटा

Multai News : चाय - नाश्ता बेचने वाले युवक को थाने की खिड़की से लटकाकर पीटा

मुलताई। बस स्टैंड पर चाय नाश्ता बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले एक युवक को पुलिस थाने की खिड़की से लटकाकर जमकर पीटा। वीडियो वायरल होने के बाद एसआई को निलंबित कर दिया गया है। युवक पर मादक पदार्थ बेचने का आरोप था।हाथ बांधकर हाथों के बीच पाइप फंसाकर बेरहमी से मारपीट की जिसका वीडियो सामने आया था। इसकी शिकायत पीड़ित युवक ने मानव अधिकार आयोग और पुलिस अधीक्षक से की थी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया द्वारा  एसआई को निलंबित कर दिया गया। साथ ही मामले की जांच का राजपत्रित अधिकारी को सौंपा दी है। एसपी ने एसआई के निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा है कि मुलताई के एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें एक युवक के साथ मारपीट होते दिखाई दे रही है।

हाथ रस्सियों से बांधे व हाथो में डंडा फंसाया 

घटनाक्रम में युवक अजय फरकाडे पिता मदन फरकाडे उम्र 22 वर्ष  निवासी- भगत सिह वार्ड मुलताई से पूछताछ की गई जिसके द्वारा यह घटना की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि पीडि़त अजय फरकाड़े नाम के युवा को 18 सितंबर की रात्रि करीब 12 बजे पुलिस पकड़कर थाने लाई और उसे मादक पदार्थ बेचने के नाम पर खिड़की में हाथ बांध कर बेरहमी से पीटा गया। युवक के हाथ रस्सियों से बांध कर रखे गए और उसके हाथो में डंडा फंसाया गया है। 


संबंधित समाचार