होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP weather News: प्रदेश के 15 जिलों में बारिश का जारी अलर्ट जारी

MP weather News: प्रदेश के 15 जिलों में बारिश का जारी अलर्ट जारी

MP weather News: भोपाल।  चक्रवाती परिसंचरण, ट्रफ और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मार्च में मध्य प्रदेश का मौसम चौथी बार बदला है। शुक्रवार को मुरैना में ओलावृष्टि हुई, वहीं खरगोन में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई. ग्वालियर, सागर, रतलाम और भोपाल में भी हल्की बूंदाबांदी, आंधी और बादल छाए रहे। कई शहरों में गर्मी का भी असर रहा. दमोह में तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया. शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा


 

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शनिवार को सागर, दमोह, जबलपुर, पन्ना, डिंडौरी, उमरिया, सतना, रीवा, मऊगंज और मैहर जिले में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

 

आईएमडी भोपाल की वरिष्ठ वैज्ञानिक दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ, ट्रफ लाइन और चक्रवाती परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने से प्रदेश में नमी आ रही है। इस कारण कहीं गर्मी तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। 30 मार्च को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आंधी भी आएगी और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.


संबंधित समाचार