होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Weather Update : पारा थमा, धूप से उमस और बढ़ी बेचैनी, शाम से राहत

MP Weather Update : पारा थमा, धूप से उमस और बढ़ी बेचैनी, शाम से राहत

MP Weather Update : राजधानी में बुधवार को दिन का पारा थमा रहा। मौसम साफ रहने से धूप में तेजी रहने से दोपहर के समय हल्की गर्मी और उमस के बीच बेचैनी का अहसास रहा। रात के तापमान में करीब एक डिग्री की गिरावट रही, जिससे शाम से राहत महसूस की गई। बुधवार को शहर का दिन का पारा 33.4 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से 2 डिग्री अधिक है। वहीं, रात का पारा एक डिग्री गिरकर 18.4 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से 2 डिग्री अधिक रहा। 

मौसम केंद्र के अनुसार, गुरुवार को भोपाल सहित अधिकांश जिलों में मौसम आमतौर पर साफ रहेगा। हालांकि, इस बीच अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट जिलों में कहीं_कहीं बादलों के साथ गरज_चमक और बौछारें पड़ सकती हैं। इससे इन जिलों में दिन के साथ रात के तापमान में भी दो से तीन दिन में गिरावट होगी। 

रात में गिरा पारा 

मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार प्रदेश के अधिकांश जिलों में बुधवार को मौसम साफ रहने से दिन में धूप खिलने से दिन के तापमान में बढ़त रही, जबकि बादलों का असर कम होने से रात के पारे में गिरावट रही है। यह क्रम जारी रहेगा। लेकिन अब दिन का पारा भी गिरेगा। इससे रात में सर्दी का असर बढऩे के साथ दिन में मौसम सुकूनभरा रहेगा। सुबह 75 और शाम को 40 प्रतिशत से कम नमी से बादलों का असर पूरी तरह से खत्म हो चुका है। 

छत्तीसगढ़ में खत्म हुआ सिस्टम 

दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तट पर एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन है। इससे पहले छत्तीसगढ़ में सकुर्लेशन था, जो अब खत्म हो चुका है। इससे अब प्रदेशभर में मौसम साफ होगा, जिससे रात का पारा गिरेगा। ओस का असर भी बढ़ेगा।  


संबंधित समाचार