होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Weather Update : शहर में पारा 15 डिग्री, घनी धुंध में विजिबिलिटी 1000 मीटर

MP Weather Update : शहर में पारा 15 डिग्री, घनी धुंध में विजिबिलिटी 1000 मीटर

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर में बुधवार से सामान्य सर्दी का आगाज हो गया है। रात का पारा गिरने से धनी धुंध का असर बढ़ा है। इससे दृश्यता 1000 मीटर तक पहुंच गई। शहर में रात का पारा 1.6 डिग्री गिरकर इस सीजन में अक्टूबर और नवंबर में दूसरी बार 15 डिग्री पर पहुंचा। इस नवंबर में पहली बार इतनी सर्द रात रही है। 

पचमढ़ी में 11.2 डिग्री के साथ ही मंडला में भी पारा 14.6 डिग्री पर रहा है। भोपाल की रात पचमढ़ी और मंडला के बाद सबसे सर्द रही। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार, अब हवाएं उत्तरी और नमी में कमी होने लगी है। इससे तापमान में धीरे-धीरे गिरावट और सर्दी में बढ़त शुरू हो गई है। जो एक सप्ताह में तेज सर्दी में बदल जाएगी।

अगले चार से पांच दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम

भोपाल में सीजन में पहली बार बुधवार सुबह गहरा धुंध का असर रहा। इससे सुबह 6 बजे के करीब दृश्यता 1000 मीटर तक सिमट गई। धूप निकलने के बाद सुबह 8.30 बजे दृश्यता 2000 मीटर तक पहुंच सकी। वहीं, शाम को भी 6 बजे से ही धुंध और कुहासे जैसा असर शुरू हो गया है। यह क्रम अगले चार से पांच दिन में और गहराएगा। 

कहां-कितना पारा कितनी गिरावट

भोपाल में दिन का पारा एक डिग्री गिरकर 31.1, रात में 1.6 डिग्री गिरकर 15 डिग्री रहा। शहर में 25 अक्टूबर को पारा 15.2 डिग्री था, इसके बाद बुधवार को इतना रहा। पचमढ़ी में दिन का पारा 26.8 और रात का 11.2 डिग्री रहा। 


संबंधित समाचार