होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Weather Update : दिनभर खिली धूप, शाम को बूंदाबांदी अब तीन दिन बाद बारिश का अनुमान

MP Weather Update : दिनभर खिली धूप, शाम को बूंदाबांदी अब तीन दिन बाद बारिश का अनुमान

भोपाल। राजधानी में दिन भर धूप खिलने के बाद शाम को बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। इधर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश की उम्मीद नहीं है।  हालांकि, 23 सितंबर से एक और सिस्टम सक्रिय हो रहा है। जिसके कारण प्रदेश के पूर्वी हिस्से में तेज बारिश होगी।  शुक्रवार को भोपाल में दिन में धूप खिली, रात को बारिश होने लगी। बाकी जिलों में गर्मी का असर देखने को मिला। खजुराहो में दिन का तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। भोपाल, दमोह, नरसिंहपुर में तापमान 34 डिग्री के पर रहा। भोपाल में पारे में 2.8 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई। यह प्रदेश में सबसे ज्यादा रही। मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि क दवाब का क्षेत्र और मानसून ट्रफ कमजोर हो गए हैं। जिसकी वजह से अगले 3 दिन तेज बारिश का दौर नहीं रहेगा। 23 सितंबर से नया सिस्टम बनने से फिर बारिश होगी।


संबंधित समाचार