होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Weather Update : एक दर्जन जिलों में बारिश, भोपाल सहित अधिकांश जिलों में बढ़ेगा कोहरे का असर

MP Weather Update : एक दर्जन जिलों में बारिश, भोपाल सहित अधिकांश जिलों में बढ़ेगा कोहरे का असर

भोपाल। गुरुवार से अगले चार दिन भोपाल संभाग सहित प्रदेशभर में बारिश, कुछ जगह ओले गिरने का सिलसिला चलेगा। नए पश्चिमी के सक्रिय होने और हरियाण पंजाब के ऊपर एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन के बाद अब प्रदेशभर में बादल, बारिश जोर पकड़ेगी। बुधवार को भी आधा दर्जन से अधिक जिलों में बारिश हुई। कुछ जिलों में घना कोहरा रहा, इंदौर में दृश्यता 100 मीटर यानि शून्य तक पहुंच गई।

 मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। बुधवार को भी ग्वालियर, चंबल संभाग के साथ ही छतरपुर 7.4, लवकुशनगर 5, गौरिहार 4.6, टीकमगढ़ 2, नौगांव 1.4, लहार 1.2, गोहद 1, मेहगांव 1, अटेर 1, पलेरा में एक मिमी तक बारिश हुई। भोपाल में सुबह से ही घने बादलों के कारण दिन का पारा प्रदेश में सर्वाधिक 4.5 डिग्री गिरकर 22.5 डिग्री रहा। यह नॉर्मल से 3.3 डिग्री कम है। रात का पारा 14 डिग्री रहा। नरसिंहपुर, नौगांव, पचमढ़ी सहित आधा दर्जन जिलों में सबसे कम रात का पारा 11 से 13 डिग्री के बीच रहने से रात में सर्दी का असर कम रहा।

ओले गिरने की संभावना

मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर वेलमार्क लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। वहीं, हरियाणा, पंजाब और आसपास के इलाके पर एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन बना हुआ है। वहीं, नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। इससे प्रदेशभर में मौसम बदलेगा। बारिश की एक्टिीविटीज बढ़ेंगी।

गुरुवार को रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर, पांढुर्णा आदि जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। बुधवार सुबह प्रदेश में सबसे घना कोहरा इंदौर में रहा। यहां दृश्यता 100 मीटर तक यानि शून्य तक पहुंच गई। वहीं, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, देवास, सीहोर, रायसेन, भोपाल, निवाड़ी, पन्ना, छतरपुर, सागर, दमोह जिलों में भी हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा। गुरुवार को आधे प्रदेश में मध्यम से हल्का और भोपाल में घना कोहरा रहेगा।


संबंधित समाचार