भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को दिन और रात के तापमान में बढ़त रही। धूप और बदली हवाओं के असर से दिन में हल्की गर्मी और शाम होते ही सर्दी के तेवर तीखे रहे। प्रदेशभर में दिन का पारा औसत सामान्य से ऊपर पहुंच गया है।
प्रदेश में दिन के तापमान में सर्वाधिक बढ़त सिवनी, दमोह, मलाजखंड, खजुराहो, उज्जैन में दो से 3 डिग्री तक रही। दिन का औसत पारा यहां 29 डिग्री तक रहा। उज्जैन में सर्वाधिक अधिकतम पारा 31 डिग्री रहा। भोपाल में तापमान 1.2 डिग्री बढ़कर 28.2 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से 2 डिग्री अधिक है। रात का पारा दशमलव 2 डिग्री बढ़कर 6.2 डिग्री रहा। यह सामान्य से 3.9 डिग्री कम है। मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश में अब शीतलहर का असर नहीं होगा। ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में कहीं कहीं कोहरा रह सकता है।
तीन दिन बाद और बढ़ेगा तापमान
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान और आसपास एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन है। हिमालय क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है, जिससे प्रदेश में हवाएं निचले स्तर पर पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी हो रही हैं। इससे तापमान में लगातार वृद्धि जारी है। अगले दो से तीन दिन में दिन और रात के तापमान में और वृद्धि हो सकती है। 27 से 28 दिसंबर के करीब एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे तापमान फिर बढ़ेगा। दिसंबर के अंतिम सप्ताह की शुरूआत में कुछ स्थानों पर बादल भी छाए रह सकते हैं।
कहां-कितना प्लस हुआ पारा?
पश्चिमी प्रदेश में भोपाल, धार, ग्वालियर, इंदौर, रायसेन, रतलाम, उज्जैन में औसत पारा डेढ़ डिग्री बढ़कर सामान्य से औसतन 2 डिग्री अधिक रहा। औसत तापमान 28 डिग्री रहा। इन जिलों में रात का पारा भी एक डिग्री तक बढ़कर औसत न्यूनतम पारा 10 डिग्री तक पहुंच गया है, जो सामान्य के करीब है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से के दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नौगांव, रीवा, सागर, सिवनी, टीकमगढ़, उमरिया, मलाजखंड आदि जिलों में दिन का पारा 2 से 3 डिग्री तक बढ़ा। रात का औसत तापमान डेढ़ डिग्री बढ़कर औसतन 9 डिग्री तक रहा, जो सामान्य से करीब एक डिग्री कम रहा।