होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Weather Update : ए​क सिस्टम बना, मध्यप्रदेश में पड़ने वाली है कंपकंपी

MP Weather Update : ए​क सिस्टम बना, मध्यप्रदेश में पड़ने वाली है कंपकंपी

MP Weather Update : राजधानी सहित प्रदेशभर में लगातार दूसरे दिन सोमवार को मामूली बदलाव के साथ दिन और रात का पारा थमा रहा। यहां इन दिनों हिल स्टेशन पचमढ़ी की अपेक्षा अधिक कंपकंपी महसूस की गई।

पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने से 29 नवंबर तक फिलहाल मौसम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। इसके बाद नया पश्चिमी विक्षोभ 29 नवंबर को आएगा। इससे हवाएं बदलेंगी और सर्दी में फिर से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। अभी बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बना हुआ है, जो मंगलवार तक डिप्रेशन में बदलेगा। आगे बढ़कर यह डीप डिप्रेशन में भी बदल जाएगा, लेकिन इसका प्रदेश में कोई विशेष असर नहीं होगा। 

मामूली रूप से तापमान में बढ़त हो सकती है। मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार तक ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी तापमान में आधा से एक डिग्री के बदलाव के साथ सर्दी का असर ऐसा ही रहेगा। 

राजधानी में रात का पारा 9.6 डिग्री

सोमवार को राजधानी में रात का पारा 9.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है। प्रदेश में न्यूनतम पारे में नॉर्मल से सबसे अधिक कमी भोपाल में रही है। इससे यहां सर्वाधिक कंपकंपी का अहसास रहा। वहीं, प्रदेश में सबसे कम रात का पारा पचमढ़ी में 5.6 डिग्री रहा, लेकिन यह सामान्य से 2.7 डिग्री ही कम है। इससे यहां सामान्य तौर पर होने वाला सर्दी का अहसास भोपाल की अपेक्षा कम रहा।

सर्द हवाओं से कड़ाके की सर्दी

सोमवार को हिल स्टेशन पचमढ़ी प्रदेश में लगातार सबसे सर्द रही। यहां रात का पारा 5.6 डिग्री रहा। शहडोल 7.3, मंडला 7.8, शाजापुर 8.6, उमरिया 9.3, भोपाल 9.6, मलाजखंड, नौगांव 9.7, जबलपुर 9.9 रात का पारा डिग्री रहा। इन जिलों में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे रहने से तेज सर्दी का अहसास बना हुआ है। भोपाल में दिन और रात का पारा दशमलव दो-दो डिग्री गिरकर क्रमश: 27.8 और 9.6 डिग्री रहा। यहां रात का पारा सामान्य से 4 डिग्री नीचे रहने से शहर में सर्द हवाओं से कड़ाके की सर्दी जारी है, जो अगले दो से तीन दिन जारी रहेगी।


संबंधित समाचार