होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Weather Update : भोपाल, उज्जैन और खंडवा में तेज बारिश, 14 जिलों में अलर्ट

MP Weather Update : भोपाल, उज्जैन और खंडवा में तेज बारिश, 14 जिलों में अलर्ट

भोपाल। प्रदेश में भारी से तेज बारिश का दौर सोमवार को जारी रहा। इससे जल स्रोतों का जल स्तर बढ़ गया। कहीं बाइक सहित युवक बहे तो कहीं नदियां उफान पर हैं। भोपाल, उज्जैन और खंडवा में सोमवार दोपहर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। नर्मदापुरम में तवा डैम के 3 गेट चार-चार फीट तक खोलकर लगभग 20 हजार क्यूमैक्स पानी छोड़ा गया। भोपाल के केरवा डैम के भी 3 गेट खोले गए, जबकि कलियासोत डैम के भी दो गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। केरवा डैम के गेट ऑटोमैटिक हैं, गवर्निंग लेवल पर पानी आने पर अपने आप खुल जाते हैं। उज्जैन के गंभीर बांध के भी 2 गेट खोलने पड़े हैं। बारिश के चलते खरगोन में सभी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया।

रतलाम में पुल पार करते समय बाइक सवार दो युवक बह गए थे। इनमें से एक का शव मिल गया। दूसरे की तलाश की जारी है। 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश खंडवा, खरगोन इलाके में हुई है। इनमें भगवानपुरा 131, भीकनगांव 127, सिराली 112, खरगौन में 104 मिमी से अधिक बारिश हुई है। भोपाल में 24 घंटे में कुल 23.8 मिमी बारिश हुई। मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार तक कई जिलों में भारी से तेज बारिश होगी। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी सिस्टम एक्टिव है और प्रदेश की ओर बढ़ रहा है, जिससे प्रदेश के कई जिलों में भारी से तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश के अधिकांश जिलों में अगले चार दिन कभी तेज, तो कभी हल्की बारिश के आसार हैं। ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला दो से तीन दिन तक बना रह सकता है। 


संबंधित समाचार