होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Weather Update : भले ही बरस रहे हों बादल पर अब कमजोर पड़ रहा है सिस्टम

MP Weather Update : भले ही बरस रहे हों बादल पर अब कमजोर पड़ रहा है सिस्टम

भोपाल। मंगलवार को राजधानी सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। इससे दिन का पारा 2 से 9 डिग्री तक गिर गया। रीवा, सतना, उमरिया, शहडोल सहित कई जिलों में भारी बारिश के बाद सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा।भोपाल में दिनभर बादलों की जमावट के बाद दोपहर बाद बादल गहराए। शाम 4 बजे के बाद शहर के अलग अलग हिस्सों में बौछारें शुरू हुईं। शाम को शहर में मध्यम हवाओं के साथ तेज बारिश हुई। सुबह से शाम तक सागर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना,सीधी, सिंगरौली, ग्वालियर, सतना, रीवा, शहडोल, उमरिया, गुना, सीहोर, छिंदवाड़ा, खंडवा, अशोकनगर, नर्मदापुरम सहित दो दर्जन जिलों में मध्यम बारिश दर्ज हुई है। मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार तक कई जिलों में अति भारी से भारी बारिश होगी। भोपाल में मध्यम वर्षा की संभावना है।

आज यहां भारी से तेज बारिश: विदिशा, अशोकनगर, दतिया, भिंड, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, नरिसंहपुर, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से तेज बारिश होगी। वहीं, भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, शाजापुर, आगर, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर कलां जिलों में मध्यम से हल्की बारिश होगी।

उमरिया में पारा 8.6 डिग्री गिरकर 25.7 डिग्री रहा

सुबह से शाम तक प्रदेशभर में बादल, बारिश के बाद दिन का पारा 2 से 9 डिग्री तक गिरा। भोपाल, बैतूल, नर्मदापुरम, रतलाम और उज्जैन जिलों में दिनभर बादल, बीच में बौछारों के बाद पारा 2 डिग्री गिरकर औसतन 30 डिग्री तक रहा, जबकि उमरिया में झमाझम के बाद पारा 8.6 डिग्री गिरकर 25.7 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से 5.5 डिग्री कम है। पूर्वी मप्र में बारिश का असर ज्यादा होने से यहां ज्यादातर जिलों के तापमान में तेजी से गिरावट रही। टीकमगढ़, सतना, सागर, मंडला में 5 डिग्री गिरा, छिंदवाड़ा, दमोह, रायसेन, खजुराहो, जबलपुर, नौगांव, रीवा, जबलपुर सहित अधिकांश जिलों में पारा 3 से 4 डिग्री तक गिरकर औसतन 26 डिग्री तक पहुंच गया। यह सामान्य से औसतन 5 डिग्री तक कम रहा।
 


संबंधित समाचार