होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

MP Vidhan Sabha : इनकम टैक्स खुद भरेंगे स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष

MP Vidhan Sabha : इनकम टैक्स खुद भरेंगे स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष

भोपाल। विधानसभा में गुरुवार को नरेंद्र सिंह कुशवाह के ध्यानाकर्षण पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए भाजपा के वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने फिर अपनी ही सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि कुशवाह की मांग पर ध्यान देना चाहिए और आसंदी को संरक्षण देते हुए संबंधित अफसर को निलंबित कर जांच कराई जाना चाहिए। हालांकि विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने यह आग्रह नहीं माना। वहीं एक अन्य ध्यानाकर्षण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि रीवा में हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उनकी  हत्या भी की जा सकती है। संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा प्रस्तुत दो विधेयकों को सर्वसम्मति से पास किया गया। अब विधानसभा स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष अपना इन्कम टैक्स खुद भरेंगे।

विधेयक पारित अब ये खुद भरेंगे इंकम टैक्स

विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल और ध्यानाकर्षण के बाद मध्यप्रदेश माल और सेवा कर तृतीय संशोधन विधेयक 2024, विधानसभा अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष वेतन भत्ता संशोधन विधेयक 2024 तथा मध्य प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष वेतन तथा भत्ता संशोधन विधेयक 2024 सर्वसम्मति से पारित किए गए। इन विधेयकों के पारित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष वेतन तथा भत्ते से होने वाली आमदनी पर लगने वाले इनकम टैक्स की राशि खुद जमा करेंगे।
 
हत्या की आशंका व्यक्त की, पर नहीं मानी मांग

कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण के जरिए रीवा जिले के सेमरिया में एक हत्या का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि कोर्ट में बयान और गवाहों के बयानों के बाद भी मुख्य आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने मामले की जांच रीवा से बाहर की पुलिस से कराने की मांग की। कांग्रेस के अजय सिंह ने भी कहा कि विधानसभा अध्यक्ष इस मामले में आसंदी से निर्देश जारी करें कि सीआईडी से जांच करा ली जाए। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

 इस पर गृह राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि अभी इसकी जांच एसआईटी द्वारा की जा रही है। अगर विधायक सहमत नहीं होंगे तो इसके बाद उनकी मांग पर भी विचार किया जा सकता है। इससे नाराज अभय मिश्रा ने कहा कि रीवा में उनकी हत्या हो सकती है। वे सदन में चिल्ला- चिल्लाकर कह रहे हैं लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है। 

विधायक की शिकायत नहीं सुन रहे मंत्री

खुरई से भाजपा विधायक, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को घेरा। नरेंद्र सिंह कुशवाह के ध्यानाकर्षण पर चर्चा के बीच उन्होंने कहा कि भिंड में विद्युत कटौती को लेकर विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह की शिकायत को गंभीरता से लेना चाहिए। विधायक शिकायत कर रहे हैं तो संबंधित अफसर को सस्पेंड किया जाना चाहिए और जांच कराना चाहिए लेकिन मंत्री अफसरों का बचाव कर रहे हैं, विधायक की नहीं सुन रहे हैं। कुशवाह ने भिंड जिले में विद्युत संकट का मुद्दा उठाया था। इसके जवाब में मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि भिंड में किसी तरह की विद्युत कटौती नहीं की जा रही है। विधायक कुशवाह जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने गलत जानकारी देने का आरोप लगाया। कुशवाह ने कहा- ट्रांसफॉर्मर रखे हुए हैं लेकिन लगाए नहीं जा रहे। जानबूझकर बिजली संकट पैदा किया जा रहा है।


संबंधित समाचार