होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP RELIGIOUS CHANGE : हिन्दू बच्चो को बनाया गया मुस्लिम, शिशु गृह संचालक ने बच्चो के आधार कार्ड में लिखवाए मुस्लिम नाम

MP RELIGIOUS CHANGE : हिन्दू बच्चो को बनाया गया मुस्लिम, शिशु गृह संचालक ने बच्चो के आधार कार्ड में लिखवाए मुस्लिम नाम

MADHYA PRADESH : मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में साल 2020 में कोविड में लगे पहले लॉकडाउन के पहले मंडीदीप में अपनी मां से बिछड़ गए 3 बच्चो को 3 साल से गौहरगंज में सरकारी अनुदान पर चलने वाले शिशु गृह में रखा गया था। जिनकी उम्र 4 से 6 वर्ष के मध्य हैं बाल गृह का संचालक मुस्लिम है। उसने इन बच्चों के मुस्लिम नाम से ही आधारकार्ड बनवा दिए।

READ MORE : बिलासपुर में कल आयोजित हुआ 45 वां राउत नाचा महोत्सव, अलग- अलग जगहों से पहुंचे कलाकार

मामले का खुलासा तब हुआ, जब शिकायत पर राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो इस शिशु गृह का निरीक्षण करने पहुंचे। बच्चों ने बताया कि पहले उनके नाम दूसरे थे, अब यहां के टीचर ने उनके दूसरे नाम रख दिए हैं। आधारकार्ड में बच्चों के माता-पिता के बजाए केयर टेकर के रूप में शिशु गृह के संचालक हसीन परवेज का नाम दर्ज है। इस शिशु गृह में 5 बच्चे रहते हैं। इनमें से तीन सगे भाई-बहन हैं। राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष ने शिशु गृह के संचालक को फटकार लगाते हुए शिशु गृह के सभी दस्तावेज जब्त करने के निर्देश दिए। महिला बाल विकास को जांच कर एफआईआर दर्ज कराने के लिए भी कहा है।

READ MORE : बिपाशा करण के घर गूंजी नन्ही किलकारियां, पेरेंट्स क्लब में हुए शामिल


संबंधित समाचार