होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP News : पचमढ़ी में महादेव मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

MP News : पचमढ़ी में महादेव मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

पचमढ़ी। मध्यप्रदेश के सुप्रसिद्ध हिल स्टेशन एवं पर्यटन स्थल पचमढ़ी में इस वर्ष 17 फरवरी से 26 फरवरी तक महादेव मेला आयोजित किया जाएगा। नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने बुधवार को पचमढ़ी में महादेव मेले की तैयारियों की समीक्षा की। पचमढ़ी स्थित चंपक बंगलो होटल में प्रशासनिक अधिकारियों सहित मेला समिति सदस्य, एवं मंडलों की उपस्थिति में महादेव मेला की तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  एसएस रावत द्वारा मेले की रूपरेखा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गईं।  उन्होंने बताया कि मेले में मध्य प्रदेश और विशेषकर महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मेला अवधि में लगभग 5 से 6 लाख श्रद्धालु पचमढ़ी पहुंचते हैं।

ट्रैफिक, पार्किंग, वाहनों के लिए रूट एवं उनके परिचालन के लिए बनाएं सुव्यवस्थित कार्ययोजना

बैठक में बताया गया कि पूर्व वर्ष की तरह इस बार भी पचमढ़ी में बड़ी बसों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जिसके लिए मटकुली पर एक चेक पॉइंट बनाया जाएगा। साथ ही पगारा के पास भी एक चेक पॉइंट रहेगा। इस प्रकार दोनों चेक पॉइंट के माध्यम से वाहनों का प्रबंधन किया जाएगा। कलेक्टर मीना ने ट्रैफिक पुलिस सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला अवधि के दौरान ट्रैफिक का बेहतर प्रबंधन किया जाए। चिन्हित पार्किंग स्थलों पर भी पर्याप्त रोशनी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी रहें। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल पर प्रवेश और निकासी के पृथक द्वार तैयार करें जिससे कि वाहनों का आवागमन आसानी से होता रहे। मेला अवधि के लिए संचालित होने वाले वाहनों के भी आवश्यक परमिट जारी किए जाएं। महादेव मार्ग पर संचालित जिप्सी के पिकअप एवं ड्राप पॉइंट निर्धारित किए जाएं साथ ही कुछ जिप्सी वाहनों की उपलब्धता रिजर्व वाहनों के लिए भी की जाए।

लोक निर्माण विभाग समय पर पूर्ण करें सभी आवश्यक मरम्मत कार्य

कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को मेला स्थल तक आने जाने वाले मार्ग में आवश्यक मरम्मत शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को मेला स्थल पहुंच मार्ग और चौरागढ़ मंदिर की क्षतिग्रस्त सीढ़ियां और चबूतरों की मरम्मत तथा नांदिया जंक्शन की तरफ से प्रवेश मार्ग पर आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नांदिया के समीप कच्चे रास्ते पर पानी का छिड़काव भी करें जिससे की धूल आदि का गुबार ना उड़े।

पेयजल संबंधी कोई भी समस्या उत्पन्न ना हो इसका विशेष तौर पर रखे खयाल

कलेक्टर ने कहा कि मेला क्षेत्र में पेयजल की भी बेहतर व्यवस्थाएं की जाएं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग को पेयजल की सुचारू आपूर्ति एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने यह निर्देश भी दिए कि पाइपलाइन की टेस्टिंग कर सुनिश्चित करें कि सभी नल चालू स्थिति में रहे। उन्होंने कहा कि मेला स्थल, मंदिर पहुंच मार्ग, सभी सेक्टर सहित अन्य आवश्यक स्थानों पर पेयजल आपूर्ति निर्बाध रूप से चलती रहे साथ ही पानी की स्वच्छता की जांच किया जाना भी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जनपद पंचायत सीईओ पिपरिया को निर्देशित किया कि साडा के साथ समन्वय कर पानी के टैंकरों को भी यथा उचित स्थान पर रखा जाए तथा समय-समय पर उनकी रिफिलिंग भी की जाती रहे।

पुख्ता एवं निर्बाध हो विद्युत व्यवस्था

कलेक्टर ने बैठक में मेला क्षेत्र में बिजली की भी सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जाने के निर्देश विद्युत विभाग के उपस्थित अधिकारी को दिए। कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा है कि सुरक्षा मानदंड के अनुसार सभी जगह सुरक्षित विद्युत कनेक्शन किए जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देश जारी किए की संपूर्ण मेला अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के ब्लाइंड स्पॉट्स ना छोड़े सभी जगह पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था आवश्यक रूप से की जाए।

स्वच्छता एवं साफ सफाई का रखें विशेष ध्यान

कलेक्टर मीना ने साडा पचमढ़ी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, नियमित रूप से साफ सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराएं। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कि कचरा प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था की जाए। सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर बैन का कड़ाई से पालन करवाया जाए। सफाई मित्रों को तैनात कर नियमित रूप से कचरे का निष्पादन किया जाता रहे। घाटी एवं मेला क्षेत्र में कचरा ना फैले इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। डस्टबिन की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। स्थाई एवं अस्थाई शौचालय में नियमित रूप से सफाई के साथ-साथ उनमें पर्याप्त जल आपूर्ति भी रखी जाए।

पचमढ़ी पहुंच मार्ग दुरुस्त कर रिफ्लेक्टर, चिन्हित मोड़ों पर दर्पण आदि स्थापित करें

बैठक में मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम को पचमढ़ी मार्ग में आवश्यक मरम्मत की जाने के साथ सड़क दुर्घटना की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर प्राथमिकता से सड़क सुधार करने के निर्देश दिए गए। साथ यह भी निर्देशित किया गया कि पचमढ़ी पहुंच मार्ग पर चिन्हित मोड़ों पर सुरक्षा की दृष्टि से अवतल दर्पणों की मरम्मत भी सुनिश्चित कर ली जाए।

आवश्यक दवाइयों एवं सुविधाओं के साथ मुस्तैद रहे स्वास्थ अमला

स्वास्थ्य विभाग को राउंड द क्लॉक मेडिकल टीम नियोजित करने के निर्देश दिए गए। निर्धारित पॉइंट्स पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था भी की जाए। कलेक्टर सोनिया मीना ने बीमारियों के इलाज एवं प्राथमिक उपचार के लिए अस्थाई कैंप स्थापित करने के निर्देश बी स्वास्थ विभाग को दिए। एंबुलेंस की तैनाती भी मेला क्षेत्र के निर्धारित स्थानों पर की जाए।

आपात स्थिति से निपटने की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें

कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत होमगार्ड, पुलिस, आपदा मित्र, स्वास्थ्य विभाग का अमला मुस्तैदी से तैनात रहे। उन्होंने साडा सीईओ को निर्देश दिए की सभी सेक्टर पर फायर एक्सटिंग्विशर की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें साथ ही यंत्र संचालन के लिए होमगार्ड विभाग पर्याप्त प्रशिक्षण भी प्राप्त करवाए। सूचनाओं के आदान-प्रदान करने के लिए पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम भी स्थापित किया जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए की सार्वजनिक अनाउंसमेंट की पहुंच को बढ़ाया जाए। आवश्यक जानकारी से संबंधित जगह-जगह पर डिस्प्ले बोर्ड भी लगाएं जाए। कंट्रोल रूम का भी संचालन कराएं। साथ ही खोया पाया केंद्र भी तैयार करवाया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को मेला स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कर्मियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला ड्यूटी में संलग्न सभी अधिकारी कर्मचारियों को आइडेंटी कार्ड भी जारी किया जाए। बैठक में कलेक्टर मीना ने मंडल समितियां के पदाधिकारियों से भी चर्चा कर उनकी वाजिब समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।

अन्य निर्देश

कलेक्टर  मीना ने बैठक में समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूरी गंभीरता और तत्परता से सोपे गए दायित्वों को निभाएं। पूर्व वर्षों की तरह मेले का सफल संचालन किया जाए। मेले के लिए दुकानों का आवंटन भी गाइडलाइन तैयार कर सुनियोजित ढंग से करें। उन्होंने कहा कि समन्वय के अभाव में कई बार परेशानियां निर्मित होती हैं। मेला संचालन में संलग्न सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी आपसी समन्वय और सामंजस्य के साथ काम करें। मेले के पूर्व सभी विभागों की बैठके आयोजित कर कार्यों की समीक्षा भी करें। नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस बल एवं संबंधित अधिकारियों की समन्वय के उद्देश्य से संयुक्त बैठक भी आयोजित किया जाए।

कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया की ड्यूटी पॉइंट्स पर ड्यूटी अनुसार संबंधित प्रभारी सदैव उपस्थित रहे। किसी भी स्थिति में अपने ड्यूटी स्थल को खाली ना छोड़े। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिपरिया अनीशा श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि मेले से पूर्व सभी तैयारियां की मॉक ड्रिल भी की जाए। आबकारी विभाग को निर्देश दिए गए कि अवैध शराब के विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जाए। वन विभाग को आपसी समन्वय और आवश्यक अनुमतियों के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान क्षेत्र संचालक एसटीआर राखी नंदा, कैंट बोर्ड सीईओ राहुल गजभिए, उप संचालक एसटीआर पूजा नागले, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम पिपरिया अनिशा श्रीवास्तव, डीएसपी ट्रैफिक संतोष कुमार मिश्रा, सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार, आरटीओ निशा चौहान, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट राजेश जैन, आबकारी अधिकारी अरविंद सागर,तहसीलदार वैभव बैरागी सहित अधिकारी उपस्थित रहें।


संबंधित समाचार