होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP News : अतिथि विद्वान आमंत्रण प्रक्रिया 2024-25 की फिर बढ़ी तारीख

MP News : अतिथि विद्वान आमंत्रण प्रक्रिया 2024-25 की फिर बढ़ी तारीख

भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग ने अतिथि विद्वान आमंत्रण प्रक्रिया की तारीख फिर से बढ़ा दी है। आदेश के अनुसार बुधवार को जिसके वेरिफिकेशन की अंतिम तारीख थी, उसे पोर्टल धीमा चलने के कारण फिर से बढ़ा दी गई है। आयुक्त उच्च शिक्षा के पत्र के अनुसार नए पंजीयन एवं पूर्व से पंजीकृत आवेदकों को प्रोफाइल अपडेट करना और दस्तावेज अपलोड करने की नई तारीख 7 नवंबर 2024 की गई है।

इसमें एक दिन की वृद्धि की गई है। वहीं अपलोड/नवीन अद्यतन दस्तावेज का अग्रणी महाविद्यलय द्वारा सत्यापन करने की नई तारीख 9 नवंबर 2024 की जाएगी। ध्यान रहे कि उच्च शिक्षा विभाग वर्तमान में रिक्त पदों पर अतिथि विद्वानों की भर्ती करने जा रहा है। वही स्थान्तरण हुए अतिथि विद्वानों की ज्वाइनिंग और रिक्त पदों को पोर्टल में दर्ज करने का भी निर्देश जारी किए गए हैं।

अतिथि विद्वान महासंघ 

अतिथि विद्वान महासंघ के मीडिया प्रभारी डॉ. आशीष पांडेय ने कहा कि 25 वर्षों से अपनी जिंदगी उच्च शिक्षा में खफाने वाले अतिथि विद्वानों का भविष्य सुरक्षित नहीं है।  पहले से कार्यरत अतिथि विद्वानों के बारे में सरकार निरंकुशता से बाहर निकले और उन्ही रिक्त पदों पर समायोजन करे, जिन पर आवश्यकता है। डॉ. देवराज सिंह, अध्यक्ष अतिथि विद्वान महासंघ का कहना है कि शासन प्रशासन की कार्यशैली ही समझ नहीं आ रही।

योग्य अनुभवी अतिथि विद्वानों को बाहर करके नए को भर्ती कर रहे हैं। फिर इनको भी बाहर करके फिर नई भर्ती करेंगे। यह सब क्या है? कई वर्षों से कार्य कर रहे अतिथि विद्वानों के बारे में सरकार को सोचना चाहिए। 


संबंधित समाचार