सागर। मध्यप्रदेश सरकार अब प्रदेश में एक और नया एयरपोर्ट खोलने की योजना बना रही है। यह एयरपोर्ट सागर में बन सकता है। इसके लिए अब प्रशासन तैयारियों में जुट गया है जिसके लिए विमान विभाग ने सागर जिला प्रशासन से 21 सवालों पर जवाब मांगा है। आपको बता दें कि सागर क्षेत्र के स्थानीय नेता लंबे समय से यहां पर एयरपोर्ट की मांग कर रहे थे। अभी बात की जाए तो सागर में एक छोटी हवाई पट्टी बानी हुई है जहां पर पायलटों की ट्रेनिंग होती है।
मांगी कई महत्वपूर्ण जानकारियां
विमानन विभाग ने हवाई पट्टी से संबंधित कई जानकारियां मांगी थीं, जिनमें एयरस्ट्रिप का नाम, जमीन का सर्वे, रनवे की लंबाई-चौड़ाई, रनवे बढ़ाने के लिए उपलब्ध जमीन, हवाई पट्टी की स्थिति, हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की संभावना, मरम्मत और विस्तार के प्रस्ताव, और पिछले मरम्मत कार्यों के बारे में जानकारी शामिल थी।
सर्वे में मिली महत्वपूर्ण जानकारी के अनुसार, जिला कलेक्टर के आदेश पर अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने हवाई पट्टी का सर्वे करवाया। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, हवाई पट्टी और वहां स्थित एविएशन अकादमी का कुल रकबा 31 हेक्टेयर से अधिक है। एयरस्ट्रिप की लंबाई लगभग 2.5 किलोमीटर है। एयरपोर्ट के लिए 90 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता है, जिसमें से 42 हेक्टेयर अतिरिक्त जमीन खरीदनी होगी।
अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने बताया कि विमानन विभाग को सभी आवश्यक जानकारियां भेज दी गई हैं। इसके अलावा, विमानन विभाग ने जून 2024 में हवाई पट्टी की मरम्मत और चारदीवारी निर्माण के लिए 7.17 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। वहीं, एविएशन अकादमी को इस एयरस्ट्रिप का लीज 2027 तक मिला हुआ है।