होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Human Rights Commission : रैन बसेरा बंद होने से खुले आसमान तले रात बिताने को मजबूर गरीब

MP Human Rights Commission : रैन बसेरा बंद होने से खुले आसमान तले रात बिताने को मजबूर गरीब

भोपाल। मप्र मानव अधिकार आयोग ने भोपाल जिले के दो मामलों में संज्ञान लिया है। पहला मामला न्यू मार्केट क्षेत्र में बने रैन बसेरा के बंद होने का है। मामले में आयोग ने नगर निगम आयुक्त को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन भी तलब किया है।


आयोग के संज्ञान में आया है कि न्यू मार्केट क्षेत्र स्थित बने रैन बसेरा के रिनोवेशन होने के बावजूद वह बंद पड़ा हुआ है, इस कारण गरीब एवं बेसहारा लोगों को ठंड में खुले आसमान के नीचे मार्केट की दुकान के सामने रात बितानी पड़ रही है।   

बंदी की इलाज के दौरान मौत

भोपाल शहर के सेंट्रल जेल में बंद एक बंदी की संदिग्ध हालात में मृत्यु होने की घटना सामने आई है। आयोग के संज्ञान में आया है कि बंदी को बीमार अवस्था में इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान बंदी की मृत्यु हो गई। मामले में  आयोग ने केंद्रीय जेल अधीक्षक से की जांच कराकर विहित प्रोफार्मा में प्रतिवेदन ईलाज संबंधी दस्तावेज आदि के संबंध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन मांगा है। 


संबंधित समाचार