MP Elephant Death : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार को 05 जंगली हाथियों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वहीं, 04 की हालत गंभीर और 5 बीमार बताए जा रहे हैं। घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे खितौली रेंज के सलखनियां के जंगल की है। जानकारी मिलने के बाद टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची।
बजाया जा रहा है कि हाथियों ने कोई जहरीला पदार्थ खाया या उन्हें खिलाया गया है। शाम करीब 4 बजे सूचना मिली कि जंगल में 13 हाथियों का झुंड घूम रहा था। इनमें आठ हाथियों की तबीयत बिगड़ गई। मौके पर आठों हाथी बेहोश होकर गिर गए। इस पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से डॉक्टरों का दल और अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टरों ने पांच हाथियों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, चार हाथियों की हालत गंभीर बताई। वन अमला झुंड में शामिल 5 हाथियों की निगरानी भी कर रहा है। इस दौरान बांधवगढ़ के डॉक्टर ने अनुमान के आधार पर कुछ दवाइयां डार्ट से हाथियों के शरीर में इंजेक्ट की। हाथियों के उपचार का अभियान अंधेरा होने के बाद भी चलता रहा।
कैसे हुई हाथियों की मौत
मामले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बताया गया है कि जंगली हाथियों का एक झुंड मंगलवार की रात खेतों में घुस गया था। यहां इन सभी हाथियों ने धान की फसल को जमकर रौंदा और उसे खाया। वहां से फसल खाने के बाद यह सभी जंगली हाथी खितौली रेंज में पहुंच गए और यहां पहुंचने के बाद यह बीमार होने लगे। इस झुंड में शामिल 04 हाथियों की हालत तेजी से बिगड़ने लगी और इमें से 03 की सुबह ही मौत हो गई थी जबकि 04 हाथी दोपहर तक तड़पता रहा। इसके बाद उसकी भी मौत हो गई। वही बुधवार को एक और हाथी की मौत होने की खबर सामने आई है।