होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Congress : 27 को महू में रैली, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे सहित कांग्रेस के दिग्गज होंगे शामिल

MP Congress : 27 को महू में रैली, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे सहित कांग्रेस के दिग्गज होंगे शामिल

भोपाल। पीसीसी में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस प्रबंध समिति, कार्यकारिणी और जिला-शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में संगठनात्मक विषयों के साथ आगामी 27 जनवरी को अभा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आयोजित होने वाली जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान रैली की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई गई।  

इस दौरान प्रदेश भर से एक लाख कार्यकताओं को जुटाने का टारगेट रखा गया है। बैठक में  पूर्व  मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि बुनियादी तौर पर हमारा संघर्ष विचारधारा का है। बाबा साहेब ने हमें सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक न्याय, विचार की अभिव्यक्ति, विश्वास की अभिव्यक्ति, धर्म और उपासना की प्रतिष्ठा और गरिमा बनाए रखने के लिए संविधान का स्वरूप दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में अजा-अजजा वर्ग की एक भी भर्तियां नहीं हुई, बैकलांग की भर्ती नहीं हुई। पहले अजा-अजजा वर्ग के लिए बजट अलग से होता था, वह समाप्त कर दिया गया है, उस बजट का पैसा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के सम्मेलनों में खर्च किया जा रहा है।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि जातिगत जनगणना देश के गरीबों, आरक्षित वर्गों के लिए आवष्यक है। 

भाजपा ने बाबा साहेब के संविधान को उद्योगपतियों की नीति से परे रखा है। बाबा साहेब का अपमान, संविधान का अपमान करना भाजपा की विचारधारा है। भाजपा द्वारा शिक्षा, सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है। दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग को लाभ देने के लिए बजट में कटौती कर दी गई है। हमें इन परिस्थितियों से लड़ने के लिए तैयार रहना है।

 पटवारी ने किया रैली काे सफल बनाने कार्यक्रम जारी 

 पटवारी ने जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान को सफल एवं प्रभावी बनाने जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, जिला प्रभारी सहप्रभारी और पदाधिकारियों को कार्यक्रम जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि 15 जनवरी के पूर्व जिला स्तर पर, 17 जनवरी तक ब्लाक स्तर पर, 21 जनवरी तक मण्डलों, सेक्टरों में बैठकें आयोजित कर सुनिश्चित करें कि महू में होने वाले 27 जनवरी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेष भर से 1 लाख कार्यकर्ता महूं पहुंचेंगे।
 
भाजपा का एक एजेंडा जनता को भ्रमित करना 

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा में भेदभाव की नीति चल रही है। भाजपा का एक ही एजेंडा है, जनता को भ्रमित कर संविधान के साथ छेडछाड़ करना। मध्यप्रदेश की सरकार दिल्ली से चल रही है। दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के हितों को छीनने का काम भाजपा द्वारा किया जा रहा है।


संबंधित समाचार