Mother son dialogue : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में DSP के पद पर पदस्थ संतोष पटेल हाल ही में अपनी मां से मिलने खेत पर पहुंचे। इस दौरान मां-बेटे के बीच हुआ बात चित चर्चा का विषय बना हुआ है।
#माँ से #मातृभूमि पर #मातृभाषा में बातें #policenews #Dsp pic.twitter.com/Li47EyLySY
— Santosh Patel DSP (@Santoshpateldsp) February 27, 2023
मिली जानकारी के अनुसार संतोष पन्ना जिले के रहने वाले हैं और DSP बनने के बाद पहली बार वर्दी में मां से मिलने गांव पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें पता चला कि मां खेत में है, तो वे भी खेत में जा पहुंचे। जहां मां चारा काटती हुई मिली। खेत पहुंचने पर उन्होंने मां से उनका हालचाल पूछा और स्थानीय बोली में कहा कि अब यह सब करने की जरूरत नहीं है। आप मेरे साथ ग्वालियर चलो.. वहीं रहेंगे। इसके जवाब में मां स्थानीय बोली में कहती हैं कि हमारी ममता नहीं मानती, बेटन के लिए दो रुपया जोड़न की चाहत है।
watch latest News Video: